बढ़ने वाला हैं आपकी ड्राइविंग का क्रैज़ मारुति लाई बेस्ट फॅमिली एसयूवी Maruti Brezza 2024

आपके मन का मॉसम बदलने वाला है क्योंकि कारों की सरताज बनने के साथ आपके दिलों की भी सरताज बनने के लिए लॉन्च हो चुकी है एक स्टाइलिश कार, आपको लग रहा होगा मे आपके साथ मज़ाक कर रहा हु तो जी नहीं। ऐसी कार सच मे आपके परिवार की नई सदस्य बनने के लिए शोरूम मे आपका इंतज़ार कर रही है जो आपको और आपके पूरे परिवार को सैफ्टी के साथ अपने मुकाम पे पहुँचाने के लिए एक दम तैयार है, जी हाँ। दसको से भारतीय कार बाजार की शान बनी हुई कार कंपनी मारुति सुजुकी मोटर्स की न्यू कार Maruti Brezza 2024 की जो आपको मिलने वाली है ग्लैमर लुक, और दमदार इंजन मे। तो आज के इस लेख मे हम आपको बताने जा रहे है इसके सुपर फीचर्स के बारे मे तो चलिए शुरू करते है। 

Maruti Brezza 2024 पावर और परफॉरमेंस 

सबसे पहले आपको इस ग्लैमरस कार मे मिलने वाली है 86.63 – 101.64 bhp की दमदार पावर। जो इसे  एक शक्तिशाली कार बनाने वाली पावर है इसके साथ इसमें 121.5 Nm – 136.8 Nm का बेहतरीन टॉर्क सपोर्ट सिस्टम भी देखने के लिए मिल जाता है इसके अलावा इसकी पेट्रोल माइलिज की बात करे तो 13.53  kmpl शहरी माइलिज से लेके 19.05 kmpl के बीच रहने वाली है इसके साथ हाइवै पे आपको ये 20.5 kmpl तक की माइलिज दे सकती है इस कार की टॉप स्पीड रहने वाली है 159 kmph। 

Maruti Brezza 2024 इंजन और फ्यूल 

अब जानेंगे इसके इंजन और फ्यूल परफॉरमेंस को। इसमें हमे 1462 cc का K15C बढ़िया और पावरफूल इंजन देखने को मिल जाता है जिसके साथ मारुति मोटर्स 48 लिटर की बड़ी फ्यूल टैंक कपैसिटी प्रदान करती है इसमे आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है इसके साथ इसमे इमिशन नॉर्म कम्प्लाइअन्स BS VI 2.0 है।  

Maruti Brezza 2024 ब्रेकिंग सिस्टम, स्टीयरिंग & सैफ्टी

मारुति कंपनी द्वारा इसमे हमे फ्रन्ट सस्पेन्शन मे मैक फ़ेरसन स्ट्रट और कॉइल सिस्टम दिया गया है इसका फ्रन्ट ब्रेक वेंटिलेटेड डिस्क टाइप है इसका अलॉय व्हील साइज – फ्रंट 16 inch है और इसके रियर सस्पेन्शनटॉरिसन बीम एन्ड कोइल स्प्रिंग सिस्टम के साथ रियर ब्रेक ड्रम टाइप है इसका अलॉय व्हील साइज – रियर 16 inch है। इसका स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है। ओर इसका स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक है।

Maruti Brezza 2024 डिमेन्शन और वॉरन्टी

अब हम बात करेंगे डिमेन्शन ओर वॉरन्टी की इसमे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (abs) है। इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स  अनलेडन 198 (मिलीमीटर) है इसकी ओवरऑल लेंथ 3995 (मिलीमीटर) ओवरऑल विड्थ 1685 (मिलीमीटर) और ओवरऑल हाइट 1790 (मिलीमीटर) है। और इसका व्हीलबेस भी 2500 (मिलीमीटर) है इसकी सीटिंग कपैसिटी 5 है इसके साथ इसमे नंबर ऑफ डोर्स भी है और इसमे बूट स्पेस 328 लीटर है इसमें 6 एयर बैग भी दिए गए है। 

Maruti Brezza 2024 फीचर

इसमें आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिलेगा इसी के साथ डुअल टोन इंटीरियर कलर थीम, को-ड्राइवर साइड वैनिटी लैंप, क्रोम प्लेटेड इनसाइड डोर हैंडल, फ्रंट फुटवेल इल्यूमिनेशन, रियर पार्सल ट्रे, सिल्वर आईपी ऑर्नामेंट, इंटीरियर एम्बिएंट लाइट्स, फैब्रिक के साथ डोर आर्मरेस्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे बेहतरीन फीचर आपको कंपनी प्रवाइड किए जाते है। 

Maruti Brezza 2024 कलर 

कलर की बात करे तो इस कार मे आपको सिज़लिंग रेड, ब्रेव ख़ाकी, इग्ज़ूबरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, मिडनाइट ब्लैक रूफ़ के साथ स्पलेंडिड सिल्वर, आर्कटिक वाइट रूफ़ के साथ ब्रेव ख़ाकी, मिडनाइट ब्लैक रूफ़ के साथ सिज़लिंग रेड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर देखने को मिलते है जो बनाते है इस कार को और ज्यादा ग्लैमरस । 

Maruti Brezza 2024 प्राइस रेंज और वेरीअन्ट  

इस कार मे आपको टोटल 5 वेरीअन्ट देखने को मिलेंगे जो अलग प्राइस रेंज मे आते है जैसे Brezza Lxi आपको Rs.8.34 लाख के ऑन रोड प्राइस पे देखने को मिलेगी इसके अलावा Brezza Lxi CNG आपको Rs.9.29 लाख मे, Brezza Vxi आपको Rs.9.70 Lakh* लाख में, Brezza Vxi CNG आपको Rs.10.64 लाख मे एवं Brezza Vxi AT आपको Rs.11.10 Lakh* लाख के ऑन रोड प्राइस पर अवैलबल है। 

Leave a Comment