हीरो और बजाज को मुहँ के बल गिराने के लिए होंडा ने लॉन्च की CD 110 Dream

चलो आज का आपका सुहाना दिन को और सुहाना बनाते है क्युकी आप जाने वाले है लॉंग ड्राइव पे वो भी स्मूद र्राइड के साथ। अब आपकी परेशानी ये है की लॉंग ड्राइव मे मेरी बाइक तो बहुत ज्यादा पेट्रोल पीती है तो आपकी उस बाइक को कह दीजिए गुड बाय क्योंकि आपके लिए भारत की फेमस मोटरसाइकिल कंपनी होंडा कंपनी लेके आ गई है एक शानदार माइलिज वाली बाइक जो कम्फर्ट राइडिंग तो देगी ही साथ ही साथ आपको देगी पेट्रोल के ज्यादा खर्चे से राहत। तो वो बाइक है Honda CD 110 Dream जो देगी आपको बेहतर माइलिज। तो आज के लेख मे हम आपको इसी के बारे मे बताने जा रहे है, तो चलिए शुरू करते है ।

Honda CD 110 Dream पावर और परफॉरमेंस

होंडा की इस बाइक मे आपको मीलेगी 8.67 bhp @ 7500 rpm की जबरदस्त पावर जो आपको देगी लॉंग ड्राइव मे माउंटेन हाइवै पे भी कम्फर्ट राइडिंग। इसी के साथ इसमे देखने को मिलेगा 9.30 Nm @ 5500 rpm का मैक्समम टॉर्क जी हाँ। इसी के साथ इसकी माइलिज को जानने के लिए आप बेकरार होंगे, इसकी माइलिज मे आपको 65 kmpl की माइलिज देखने को मिलती है इसके बाद आपको 546 km की लॉंग राइडिंग रेंज मिलती है जो आपकी लॉंग ड्राइव को बनाती है ओर भी लॉंग। 86 kmph की स्पीड मिलने वाली है दोस्तों आपको इसमे।

Honda CD 110 Dream इंजन और फ्यूल कपैसिटी

अब बात इंजन की कर लेते है तो चलिए जानते है इंजन ओर इसके फ्यूल सिस्टम को तो इसमे आपको 4 stroke, SI, BS-VI Engine मिलने वाला है इसके अलावा आपको 9.1 लीटर की फ्यूल कपैसिटी देखने को मिलेगी इसके अलावा इसमे रिजर्व फ्यूल कपैसिटी होगी 1.3 लीटर की। और इसका एमिसन स्टैन्डर्ड रहेगा BS6 Phase 2।

Honda CD 110 Dream ब्रेकिंग सिस्टम और सैफ्टी

इसमे आपको कंपनी CBS ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी प्रवाइड करेगी इसके अलावा इसमें सस्पेन्शन की बात करे तो टेलिस्कापिक फ्रन्ट सस्पेन्शन एवं रियर सस्पेन्शन मे हाइड्रॉलिक टाइप मिलेगा इसके अलावा ब्रेक साइज़ की बात की जाए तो फ्रन्ट ओर रियर दोनों ब्रेक ड्रम टाइप मिलेंगे, अब इसके बाद हम जानेंगे इसके ब्रेक साइज़ को, तो इसमे आपको 130 मिमी फ्रन्ट और रियर दोनों ब्रेक साइज़ मिल जाएगा और दोनों व्हील साइज़ का आपको बताऊ तो 18 इंच के अलॉय व्हील टाइप मैं मिलेंगे।

Honda CD 110 Dream डिमेन्शन और वॉरन्टी

होंडा बाइक आपको देने वाली है, व्हीलबेस 1285 mm है। कर्ब वैट और इसमे आपको 790 mm की लंबी सीट देखने को मिलती है जिसपे आप कम्फर्ट के साथ राइडिंग इन्जॉय कर सकते है इसके बाद इसमे आपको 112 kg कर्ब वैट मिलेगा। 162 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स मिल जाएगी। इसके अलावा ओवरॉल लंबाई इसकी 2044 mm आपको देखने मे मिलेगी और इसकी चौड़ाई 736 mm, एवं इसकी हाइट1076 mm रहने वाली है। मेरे अजीज मित्रों इस बाइक से अब वॉरन्टी से पर्दा उठाऊ तो 3 साल तक आप इस बाइक मे वॉरन्टी क्लैम कर सकते है इसके अलावा इसमे 42000 km की वॉरन्टी मिलेगी।

Honda CD 110 Dream फीचर्स

आपको फीचर्स मे कंपनी द्वारा ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल देखने को मिलेगा इसके साथ ओडोमीटर ओर स्पीड मीटर भी ऐनलॉग मिलेगा इसकी बैटरी 12V, 4Ah की मिलेगी

Honda CD 110 Dream कलर ओर प्राइस रेंज

इसमे आपको 4 कलर मिलते है जिसमे ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रे, ब्लैक विद ग्रीन कलर मिलेंगे ऑस इसका प्राइस ₹ 73,478 एक्स शो रूम प्राइस रेंज मे मिलेगी जो आपके बजट के अकॉर्डिंग ऐव्रिज है

Leave a Comment