हैलो साथियों आज हम आपको Honda Shine 125 बाइक के बारे मे बताने जा रहे है जो आज बाइक के मार्केट मे एक शानदार ओर दमदार बाइक है ओर ये एक बढ़िया स्पीड के साथ आती है ओर हम बात करे इसके इंजन की तो ये एक पावरफुल हॉर्स पावर इंजन है जिसकी स्पीड अपने आप मे राइडर्स की पहली पसंद है इस बाइक मे आज के जमाने के कोनसे नए फीचर जोड़े गए है उन् सब की भी हम समीक्षा करेंगे ओर इ हम इसकी रफ्तार, इंजन, ओर बाकी चीजों की विशेषताओ को भी विस्तार से जानेंगे इसके साथ साथ ओर क्या इसमे खास फीचर दिए गए है इन सबको हम विस्तार से जानेंगे की किस वजह से ये बाइक मार्केट मे धूम मचा सकती है ओर होंडा कंपनी ने इस बाइक मे लोगों की जरूरत के अनुसार क्या नया पेश किया है की जिससे इस बाइक को खरीदने लोगों की पहली बाइक पसंद मन जा सकता है।
Honda Shine 125 पावर & परफॉरमेंस
एवं इसकी माइलिज 55 kmpl है जो आपके जेब को भी झटका लगने से बचती है ओर इस माइलिज के साथ ये बाइक पेट्रोल को कम से कम पीती है इसकी मैक्समम पावर की बात करे तो 10.74 PS @ 7500 rpm है जो की इसकी शक्ति का एक बेहतरीन नमूना है।
Honda Shine 125 इंजन एण्ड फ्यूल
तो चलिए अब जानते है इसके इंजन को, इसका इंजन 4 Stroke, SI, BS-VI पेट्रोल इंजन है जो इस बाइक को अपने आप मे एक दमदार बाइक बनाता है ओर इस बाइक की फ्यूल कपिकीटी 10.5 L मे एक बड़े फ्यूल टंक के साथ पेश है जिससे आपको बार बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन से भी निजात मिलता है ओर इसमे एक सिलिन्डर के साथ एक एयर कूल सिस्टम भी दिया जाता है जो बाइक के इंजन को ज्यादा हीट होने से बचाता है।
Honda Shine 125 फीचर एण्ड सैफ्टी
इस बाइक मे आपको सेफ़्टी के लिए कॉमबी ब्रेक सिस्टम प्रदान किया जाता है जो आपकी सूरक्षा के लिहाज से सबसे अच्छा है इसके फ्रन्ट ब्रेक ओर रीयर ब्रेक 130 मिमी के है इसमे आपको सिंगल आरामदायक सीट दी जाती है ओर ट्यूब लेस टायर दिए जाते है जो की आपकी गाड़ी को पंगक्चर होने से भी बचाती है।
Honda Shine 125 डिमेन्शन ओर वॉरन्टी
इसके लंबाई की बात करे तो इसकी लंबाई 2046 मिमी है ओर चोड़ाई 1116 मिमी है ओर इसके साथ ऊंचाई 737 मिमी है इसके साथ आपको 3 साल की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी ओर किलोमीटर मे 42000 की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी भी देखने को मिलती है।
Honda Shine 125 फीचर
इसस बाइक मे आपको होंडा एको टेक्नॉलजी ओर इसमे आपको एनहैन्स्ड स्मार्ट पावर दिया जाता है जो इस बाइक को दुसरी बाइक से अलग बनाता है इसके अलावा साइलन्ट स्टार्ट, साइड स्टैन्ड इंजन कट – ऑफ दिया जाता है ओर मल्टपल वेट क्लच भी दिया जा रहा है ओर इसमे हेलॉगन की हेड्लाइट भी दी जाती है ओर इसमे डायमंड फ्रेम दी जाती है।
Honda Shine 125 रंग ओर कीमत
इसकी कीमत की बात की जाए तो ये बाइक की कीमत Rs. 79,800 – 83,800* ओसत एक्स शो रूम प्राइस के बीच उपलब्ध है ओर यह बाइक आपको ब्लैक, रेड, मैड ऐक्सिस ग्रे, डीसन्ट ब्लू ओर गेनी ग्रे कलर मे उपलब्ध है जो इस बाइक को यूनीक डिजाइन ओर आक्रशन का केंद्र बनाती है।