बाकी कंपनियों के मुंह पर तमाचा। लॉन्च हुआ Ather 450S का न्यू स्कूटर

आंधी की तरह आकर हर शहर मे अपना लोहा मनवाने वाली कंपनी ओर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले मे लगातार लोकप्रियता की वाहवाहिया बटोरने वाली कंपनी Ather आपके लिए लेके आ गई है है एक और सुपर से भी ऊपर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर। ये स्कूटर कोई मामूली स्कूटर नहीं है ये स्कूटर है आपके दिल मे अपनी एक स्पेशल जगह बना ले ऐसा स्कूटर, क्युकी ये आपको देने वाला है एक से बढ़िया एक जबरदस्त फीचर्स। तो हो जाइए तैयार क्युकी मेरा ये लेख पढ़ते ही आप अपना पर्स उठाके दौड़ पड़ेंगे इस स्कूटर को खरीदने के लिए तो चलिए जानते है  Ather 450S के बारे मैं।  

Ather 450S पावर ओर परफॉरमेंस 

तो आओ बात करे सबसे पहले इसकी पावर के बारे मे तो  Ather 450S देने वाला है 5400 W की बेहतरीन पावर। सही देखा आपने जो एक इलेक्ट्रिक बाइक नहीं दे सकती वो एक स्कूटर देने वाला है इसके बाद इसमे आपको मिलने वाला है 22 Nm का टॉर्क सपोर्ट सिस्टम।आगे इसमे देखने को मिलेगी 115 km की बढ़िया राइडिंग रेंज। इसके साथ इसमे स्पोर्ट, राइड, इको और स्मार्ट इको जैसे राइडिंग मोड मिलने वाले है । इसके बाद हम देखते है इसकी स्पीड को तो इसमे आपको 90 kmph की स्पीड देखने को मिलने वाली है।   

Ather 450S  बैटरी ओर चार्जिंग सिस्टम 

आगे बढ़ते है हम Ather 450S की बैटरी और चार्जिंग सिस्टम कीऔर। तो इसकी बैटरी को (0-100%) चार्ज होने मे 8.3 hrs का समय लगता है एवं इसमे आपको PMSM टाइप मोटर मिलती है इसके अलावा इसकी बैटरी कपैसिटी 2.9 kWh है, इसकी बैटरी टाइप Lithium Ion दी गई है जो की सिंगल बैटरी है इसके अलावा इसमे पोर्टेबल टाइप चार्जर, चार्जर आउट्पुट 5A, बैटरी IP Rating IP67 आपको इसमे मिल जाएगी।  

Ather 450S ब्रेकिंग सिस्टम & सैफ्टी

इसके ब्रेकिंग सिस्टम में Ather द्वारा आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर सस्पेन्शन की बात करे रियर सस्पेन्शन में सीमेट्रिकली माउंटेंड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सिस्टम के साथ रियर ब्रेक भी डिस्क टाइप है जिसकी साइज़ भी 190 mm है इसके रियर केलिपर मे भी 1 पिस्टन मौजूद है। फ्रन्ट सस्पेन्शन में टेलिस्कापिक फोर्कस सिस्टम दिया गया है जिसमे फ्रन्ट ब्रेक डिस्क टाइप है 200 mm जिसकी साइज़ है इसके फ्रन्ट केलिपर मे 3 पिस्टन दिए गए है 

Ather 450S डिमेन्शन और वॉरन्टी

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब मोटर वॉरन्टी की जानकारी दूंगा ओर बहुत इसके व्हीलबेस, कर्ब वैट ओर बाकी चीजों को। तो इसकी कुल चौड़ाई 739 mm है और 170 mm ग्राउन्ड क्लीरन्स है। इसकी 739 mm कुल चौड़ाई रहने वाली है कर्ब वैट होगा इसका 108 kg। इसकी ओवर ऑल लंबाई 1891 mm है इसकी सीट हाइट 780 mm दी गई है और ओवरऑल हाइट 1114 mm है, 1296 mm का व्हील बेस दिया जाने वाला है। अब बताता हु आपको वॉरन्टी के बारे मे क्युकी ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो इसकी मोटर पर वॉरन्टी दी जाएगी जो रहने वाली है 3 साल की।   

Ather 450S फीचर्स 

अब जानेंगे इसके गजब के फीचर्स को। इसमे आपको एंटी थेफ्ट सिस्टम,  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, 2 डिजिटल ट्रिपमीटर, 22 ltr अन्डर सीट स्टॉरिज, इलेक्ट्रिक स्टार्ट टाइप आदि इसके अलावा ऑटोहोल्ड, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो इंडिकेटर कट-ऑफ आदि अडिश्नल फीचर देखने को मिलता है।    

Ather 450S कलर ओर प्राइस रेंज  

आखिर मे हम जानेंगे इसके कलर्स को और उठा लीजिए अपना पर्स क्युकी बताने जा रहे इस चमचमाती स्कूटर की प्राइस रेंज को। इसमे आपको साल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, स्टील व्हाइट जैसे मिलेंगे स्टाइलिश कलर जो मैच होंगे आपके स्टैन्डर्ड के साथ। और ये स्कूटर ₹ 1,19,826 ऐव्रिज एक्स शो रूम प्राइस मे आपको अपनी साइलन्ट वॉयस मे बेसुककों वाली राइडिंग देगा।     

Leave a Comment