आपकी लॉंग ड्राइव अब नहीं होगी एंड, इतनी जबरदस्त माइलिज देगी Bajaj CT 110

अब आपको लगने वला है चस्का, नहीं-नहीं खाने का नहीं बाइक खरीदने का क्युकी आज मैं आप लोगों की नींद उड़ाने के लिए एक बार फिर लेके आ गया हूँ। सबकी फर्स्ट चॉइस बाइक कंपनी, आपके पैसे बचाने वाली यानि कम कीमत मे आधुनिक फीचर्स वाली बाइक प्रवाइड करने वाली कंपनी बजाज की, जो आपको बाइक लॉन्च करते ही बाइक खरीदने के लिए उत्साहित कर सकती है। क्युकी इनकी बाइक मैं आपको देखने के लिए मिलते है कम कीमत मे कई दीवाना बनाने वाले फीचर्स जो आपको बाकी बाइकस मे दिख तो जाएंगे लेकिन अधिक कीमत पे। तो इन सबको ध्यान मे रखके बजाज आपके लिए लेके आई है Bajaj CT 110 बाइक जो आपको कम कीमत मे वही फीचर्स देने वाली है तो जान लेते है इनको एक बार अच्छे से।  

Bajaj CT 110 पावर और परफॉरमेंस 

इसमे सबसे पहले बात होंगी। इसकी बढ़िया माइलिज की जो आपके पेट्रोल के खर्चे को बहुत हद तक कम कर देगी इसकी माइलिज है 70 kmpl जो की आपको देगी एक बेहतरीन अनुभव लंबी दूरी की ड्राइव का। इसके साथ इसकी टॉप स्पीड रहने वाली है 90 kmph की, जो की ज्यादातर बाइक मे देखने को मिलती है बात करते है इसकी राइडिंग रेंज की जो है 770 km, जो की आपको एक बार टंकी फूल करवाने पे अपने राज्य से बाहर भी जा सकते है। अब बात करते है इसकी टॉर्क की 9.81 Nm @ 5000 rpm की है अब अंत मे बात करते है इसकी पावर की इसकी टॉप पावर रहने वाली है 8.48 bhp @ 7000 rpm जो की अद्भुत है।  

Bajaj CT 110 इंजन और फ्यूल

बजाज की इस बाइक मे हम देखेंगे 115.45 cc पेट्रोल इंजन को जो की है इस बाइक की पावर और राइडिंग रेंज को पूरा-पूरा सपोर्ट प्रदान करने वाला इंजन है। इसके इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमे एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमे पेट्रोल भरवाने के लिए 11 लीटर की बड़ी टंकी दी गई है जिससे आप एक बार फूल करवाके लॉंग राइड पर जा सकते है और अगर आपको लगे की आपकी बाइक रिजर्व मे आ गई है तो उस कमी को दूर करने के लिए 2.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी प्रवाइड की जाती है।     

Bajaj CT 110 ब्रेकिंग सिस्टम और सैफ्टी 

Bajaj CT 110 ये बाइक आपको देगी एक अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम जिसके अंदर आपको आगे ओर पीछे वाला ब्रेक दिया जाएगा ड्रम टाइप मे। इसके अलावा आगे वाले सस्पेन्शन मे हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125 मिमी ट्रैवल सस्पेन्शन सिस्टम दिया जा रहा है, इसके साथ इसमे आपको फ्रन्ट मे 130 mm का ब्रेक साइज़ दिया जाएगा जो आपको आगे से सुरक्षा प्रदान करेगा। अब बात करते है पीछे वाले सस्पेन्शन की जो रहने वाला है स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग (एसएनएस), 100 मिमी व्हील ट्रैवल सिस्टम जिसमे रियर मे 110 mm का ब्रेक साइज़ दिया जाएगा इसमे अलॉय व्हील लगे है और टायर ट्यूब वाले है। 

Bajaj CT 110 डिमेन्शन और वॉरन्टी 

इस बाइक मे आपको कुल 127 kg का कर्ब वैट दिया गया है जिसके साथ ग्राउन्ड क्लीरन्स 170 mm रखी गई है अब बात करते है ये बाइक कितनी लंबी है? इसमें 1998 mm दी जाएगी कुल लेंथ। और इसकी चौड़ाई कुल 753 mm है, इसके अलावा इसमे ऊंचाई भी 1098 mm रहेगी। 1285 mm व्हीलबेस रहने वाला है अब चलते है 810 mm की सीट साइज़ की और जो बहुत  कम्फ्टबल है आपके लिए। 

Bajaj CT 110 फीचर्स 

इसमे आपको रबर टैंक पैड दिया जा रहा है उसके बाद आपको इसमें हेडलैम्प वाइज़र भी प्रदान किया जा रहा है एवं इसमे सब कुछ एनालॉग मे देखने को मिलेगा जैसे स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर एवं इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल। इसकी बैटरी 12V 3 Ah VRLA वाली है। 

Bajaj CT 110 फीचर्स कलर एण्ड प्राइस रेंज

इस बाइक में कलर के 3 ऑप्शन है जो है मैट वाइल्ड ग्रीन (X ES), एबोनी काला – लाल (X ES), एबोनी काला – नीला (X ES) आदि। इसका प्राइस रेंज ₹ 68,014 है।  

Leave a Comment