बजाज लाई Dominar 250 के नाम पर खुशियों की सौगात, मिलेगी इतनी स्पीड और इतना RPM वाला इंजन

आज के मॉडर्न जमाने मे आप अपना पुराना लुक बदल के नया लुक रख रहे होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा की आपका नया लुक आपकी बाइक के साथ मैच होगा की नहीं? अब आप सोच रहे होंगे की मैंने तो नया लुक ले लिया लेकिन मेरी बाइक तो वही ओल्ड लुक मे हैं तो अपनी पुरानी बाइक को बेच दीजिए क्युकी एक के बाद एक बढ़िया बाइक पेश करने वाली बाइक कंपनी बजाज आपके लिए लेके आ चुकी है एक ऐसी बाइक जो आपके लुक को और भी निखार देगी बजाज मोटर्स आपके लिए पेश करता है Bajaj Dominar 250 बाइक। आज हम आपको इसी बाइक के किलिंग लुक, अड्वान्स फीचर और मजबूत इंजन के बताने जा रहे हैं। 

Bajaj Dominar 250 पावर और परफॉरमेंस

Bajaj Dominar 250 सबसे पहले बाइक आपको देने वाली है 26.63 bhp @ 8500 rpm की दिल दहलाने वाली मैक्स पावर इसके बाद आपको इसमे आपको मिलेगा सर को घूमा देने वाला 23.5 Nm @ 6500 rpm टॉर्क सिस्टम।  आप समझ गए होंगे की टॉर्क ओर पावर इतना दमदार है तो इंजन कितना दमदार होगा। इसके इंजन से पहले बात करेंगे इसकी बाकी परफॉरमेंस पर तो आगे जानते है इसकी माइलिज को। तो बजाज की इस बाइक मैं आपको 32 kmpl के हिसाब से माइलिज प्राप्त होगा। इसकी टॉप स्पीड 132 kmph की रहने वाली है जो आपकी आँखों से औझल होने के लिए काफी हैं। ओर इसकी राइडिंग रेंज 416 km की है जो आपके लॉंग ड्राइव लवर्स के लिए आकर्षण का केंद्र है 

Bajaj Dominar 250 इंजन एवं फ्यूल 

Dominar 250 मे आपको 248.8 cc का Single Cylinder, 4 stroke, DOHC, 4 valve, Liquid Cooled, Twin Spark, FI इंजन देखने को मिलता है जो बाइक मे जान फूँक देगा। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी बजाज द्वारा 13 लीटर रखी गई है और अगर हाइवै पे फ्यूल खत्म होने लगे और आपको बाइक को धक्का न मारना पड़े इसके लिए 2.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी दी गई है। इसके साथ इसमे BS6 Phase 2 का एमिसन स्टैन्डर्ड रखा गया है। 

Bajaj Dominar 250 ब्रेकिंग सिस्टम और सैफ्टी 

इसमे ब्रेकिंग सिस्टम Dual Channel ABS इंस्टालड है एवं फ्रन्ट सस्पेन्शन मैं टेलीस्कोपिक, 37 मिमी यूएसडी फोर्क, 135 मिमी ट्रैवल  सिस्टम देखने को मिलता है इसके बाद रियर मे आपको नाइट्रॉक्स के साथ मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक, 110 मिमी का व्हील स्ट्रोक देखने को मिलेगा इसमे फ्रन्ट और रियर दोनों ब्रेक डिस्क टाइप मिलते है और इसके फ्रन्ट केलिपर मे 2 पिस्टन ओर रियर मे 1 पिस्टन देखने को मिलता है। इसमे व्हील अलॉय टाइप मिलते है।    

Bajaj Dominar 250 डिमेन्शन और वॉरन्टी 

इस बाइक मे आपको 180 केजी का कर्ब वैट देखने को मिल जाता है जो राइड करने के लिए लोकप्रिय वैट माना जाता है इसमे 800 mm की बड़ी सीट देखने को मिलती है जिसके साथ इसमें 157 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स मिलती है जो आपकी बाइक को जमीन से सुरक्षित रखती है 2156 mm इसकी ओवरऑल लंबाई है, इसकी ओवरऑल गहराई 836 mm है इसकी ऊंचाई 1112 mm दी गई है। और इसका व्हीलबेस भी 1453 mm रखा गया है Dominar 250 मे आपको 5 साल तक चिंता करने की जरूरत नहीं क्युकी ये इसकी स्टैन्डर्ड वॉरन्टी है और 75000 km के अंदर चलाके भी इसकी वॉरन्टी क्लैम कर सकते है   

Bajaj Dominar 250 फीचर्स 

डोमीनर 250 मे आपको 12V, 8Ah VRLA की बैटरी देखने को मिलेगी इसके साथ ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल भी आप लोगों के लिए डिजिटल मे उपलब्ध है इसमे आपको 2 ट्रिपमीटर और स्प्लिट ग्रैब रेल्स भी अडिश्नल फीचर मे देखने को मिल जाएगा  

Bajaj Dominar 250 कलर और प्राइस रेंज

Bajaj Dominar 250 को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमे आपको 3 कलर देखने को मिलेंगे जिसमे रैसिंग रेड, स्पारकलिंग ब्लैक, सिट्रस रश देखने को मिलेगा और अब हम इस बाइक की प्राइस रेंज बताने जा रहे है इसकी प्राइस रेंज बजाज द्वारा ₹ 1,79,318 एक्स शो रूम मे रखी गयी है। 

Leave a Comment