अपनी पार्किंग की शान बढ़ाने के लिए हो जायें तैयार बजाज की Dominar 400

आज तक की सबसे धमाकेदार डील लेके मे एक बार फिरसे आपके बीच आ गया हु तो मे बताने जा रहा हु आपको अपने इंजन की धुआंधार आवाज से हाइवै पर तहलका मचाने वाली सुपर कूल फीचर्स और सुपर स्टैन्डर्ड लुक से आपको दीवाना बनाने वाली इंडियंस की पसंदीदा मोटरसाइकिल कंपनी बजाज की न्यू लौंचीग बाइक bajaj dominar 400 के बारे मे जिसका लुक आपको मदहोस कर देगा, सही सुना आपने इसके एडवांस्ड फीचर्स ओर तूफ़ानी इंजन जो आपको इसे खरीदने पे मजबूर कर देंगे क्युकी इसका तूफ़ानी इंजन हाइवै पे आपको एक दमदार आवाज के साथ मंत्रमुग्ध करने मे कोई कसर बाकी नहीं रखने वाला है तो आप भी जानने के लिए बेताब हो रहे होंगे की क्या है इसके इतने बेहतरीन फीचर्स जो मे इसकी तारीफ़ों के इतने फूल बांध रहा हु तो चलिए यारों जानते है इसके अट्रैक्टिव फीचर्स को तो हम बात करेंगे इसके इंजन पावर परफॉरमेंस, माइलिज परफॉरमेंस, यूनीक कलर्स ओर प्राइस रेंज के बारे मे जो बनाते है इसको एक कम्प्लीट सुपर बाइक। 

Bajaj dominar 400 इंजन ओर फ्यूल टैंक 

आज हम सबसे पहले इसके धुआंधार इंजन की बात करेंगे जिसके अंदर इस बाइक की जान बस्ती है तो चलिए जानते है इसके इंजन को तो इसमे आपको 373.3 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, डीओएचसी, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, एफआई का धमाकेदार इंजन देखने को मिलता है इसमे हमको 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी मिलेगी जो आपको बार-बार पेट्रोल भराने की परेशानी को दूर रखेगी।  

Bajaj dominar 400 पावर परफॉरमेंस 

इसकी मैक्समम पावर 40 PS @ 8800 rpm है जो की इसे बहुत पावरफुल इंजन बनाती है इसके बाद इसमे और भी ज्यादा जान डालने के लिए 35 Nm @ 6500 rpm का बढ़िया टॉर्क सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलता है अब हम जानेंगे इसके माइलिज परफॉरमेंस की तो 27 kmpl की माइलिज मिल जाती है जो इंजन के हिसाब से बहुत बढ़िया है। 

Bajaj dominar 400 ब्रेकिंग सिस्टम, सैफ्टी 

अब जानेंगे इसके ब्रेकिंग सिस्टम, सैफ्टी  के बारे मे तो ब्रेकिंग सिस्टम मे हमको डुअल चैनल एबीएस लोकप्रिय ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है जिसके साथ फ्रन्ट सस्पेन्शन मे हमको टेलीस्कोपिक, 43 मिमी यूएसडी फोर्क, 135 मिमी ट्रैवल सस्पेन्शन रहने वाला है इसका रियर सस्पेन्शन का बटाऊ तो नाइट्रॉक्स के साथ मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक, 110 मिमी का व्हील स्ट्रोक का शानदार सस्पेन्शन सिस्टम देखने को मिल जाएगा ओर इसमे फ्रन्ट ओर रियर ब्रेक डिस्क टाइप रखे गए है ओर  केलिपर फ्रन्ट मे 2 पिस्टन ओर रियर मे 1 पिस्टन मिल जाएगा।   

Bajaj dominar 400 वॉरन्टी और डिमेन्शन 

bajaj dominar 400 मे हमको मिलने वाले है बेहतरीन सैफ्टी फीचर्स लेकिन पहले सीट हाइट मे 800 mm  की सीट हाइट मिलने वाली है इसका कर्ब वैट 193 kg का कर्ब वैट दिया गया है इसके साथ इसमे 157 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिलता है अब इसकी लेंथ और हाइट को जान लेते है जो रहने वाली है 2156 mm और 1243 mm। इसका व्हीलबेस भी 1453 mm का है और विड्थ है 863 mm। अब बात करते है इसकी वॉरन्टी की तो इसकी स्टैन्डर्ड वॉरन्टी है 75000 किलोमीटर की जो 5 साल के टाइम पीरियड मे आपको मिलेगी। 

Bajaj dominar 400  कलर ओर  प्राइस रेंज

इसमे आपको 2 कलर मिलते है अरोरा ग्रीन ओर चारकोल ब्लैक इसके साथ अब जानेंगे इसके प्राइस रेंज को तो इसकी प्राइस रेंज रहने वाली है Rs.2.31लाख जो की इसके इतने सारे फीचर्स के अनुसार बेस्ट प्राइस है। 

Leave a Comment