नहीं-नहीं पापा मैं लूँगा तो वो वाली बाइक ही। हाँ जी अब हर युवा मांगेगा वो वाली बाइक ही क्युकी इसका लुक इतना गुड लूकिंग है की आप खरीदे बिना पहले कोई दूसरा काम करने का सोचेंगे भी नहीं। और अपने पापा का हाथ खींचते हुए सीधा ले जाएंगे बजाज के शो रूम में, क्योंकि बजाज लेके आ गया है, आपके लिए पल्सर बाइक जो आपको मिलने वाली है एक दम गजब के इंजन और बढ़िया माइलिज के साथ-साथ दिल को छूने वाले लुक मैं भी। जो आपको राइड करते हुए देगी आधुनिक युग के राजाओ-महाराजाओं वाली अनुभूति, ये बाइक और कोई नहीं बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar N250 बाइक। आज के इस आर्टिकल मे आपको इसी बाइक से रूबरू करवाने जा रहे है।
Bajaj Pulsar N250 पावर और परफॉरमेंस
पावर और परफॉरमेंस मे आपको इसमें 35-44 kmpl की माइलिज देखने को मिल जाती हैं जिससे आप इस बाइक का भरपूर आनंद ले सकते है वो भी एक लीटर पेट्रोल में। इसके बाद आपको इसमें 21.5 Nm @ 6500 rpm के साथ बढ़िया टॉर्क दिया गया हैं। इसमे आपको पावर 24.1 bhp @ 8750 rpm की देखने को मिलने वाली हैं। इसके अलावा इसमे आपको 490 km की लंबी राइडिंग रेंज दी गई है जो आपके लॉंग ड्राइव के मजे का पूरा ध्यान रखेगी। और इस मजे को दो-गुना करने के लिए इसमे आपको 132 kmph की टॉप स्पीड दी जाएगी।
Bajaj Pulsar N250 इंजन और फ्यूल
चलो आगे बढ़ो और इसके इंजन को जान लो। तो इस बाइक में 249.07 cc का एकल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, ऑइल ठंडा, FI इंजन बजाज आपको देने वाली हैं। इसके अलावा इसमे आपको 5 स्पीड मैनुअल देख सकते हैं, इसकी फ्यूल टंकी 14 लीटर की दी गई है। इसके साथ इसमें आपको 2.8 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी मिलने वाली हैं
Bajaj Pulsar N250 ब्रेकिंग सिस्टम एण्ड सैफ्टी
इस बाइक मे हम टेलिस्कापिक (37मिमी) का फ्रन्ट सस्पेन्शन देखेंगे, और पीछे वाले सस्पेन्शन मे हम मोनोशॉक सस्पेन्शन देखेंगे। दोनों सस्पेन्शन डुअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलने वाले है। इसके साथ हमको दोनों ब्रेक डिस्क टाइप दिये जाने वाले हैं। अब दोनों ब्रेक का साइज़ जान ले तो आगे 300 और पीछे 230 देखने को मिलने वाला हैं इसके अलावा इसमें आपको 2 पिस्टन आगे और 1 पिस्टन पीछे दिया जाएगा
Bajaj Pulsar N250 डिमेन्शन एण्ड वॉरन्टी
इसकी डिमेन्शन में आपको जानने मिलेगा इसका कर्ब वैट जो की है 162 kg का। इसके अलावा इसमे आपको 1351 mm का व्हीलबेस भी दिया जा रहा है। इसकी लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई क्रमश: 1989 mm, 1050 mm, 743 mm रहने वाली है। 165 mm की इसमें आपको ग्राउन्ड क्लीरन्स दी हुई हैं। 795 mm की लॉंग सीट हाइट दी जाने वाली है। अब जान लेते है इसकी वॉरन्टी को तो, 75000 km तक आप इसको किलोमीटर के अकॉर्डिंग क्लैम कर सकते है। और वार्षिक रेंज 5 साल है।
Bajaj Pulsar N250 फीचर्स
Bajaj Pulsar N250 में आपको किल स्विच, 12V 8Ah VRLA बैटरी, ऐव्रिज स्पीड इन्डकैटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एएचओ (स्वचालित हेडलाइट ऑन), डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स),इसके साथ क्लॉक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल, एवं ओडोमीटर एवं स्पीडोमीटर डिजिटल माध्यम मे दिये गए हैं।
Bajaj Pulsar N250 कलर एवं कीमत
इस बाइक मैं आपको ग्लॉसी रैसिंग रेड, ब्रूकलिन ब्लैक, पर्ल मेट्टालिक व्हाइट जैसे आपके दिल को छूने वाले कलर मिल जाएंगे। ये सुपर बाइक ऐव्रिज एक्स शो रूम कीमत ₹ 1,50,613 में आपके घर पहुँचने के लिए तैयार है।