Royal Enfield के सर मे दर्द करने आ गयी है Harley Davidson X440

हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ओर लोकप्रिय बाइक जो राइडर्स के लिए ड्रीम बाइक साबित हो सकती है, जी हाँ ये Harley Davidson X440 शानदार बाइक जो राइडर्स को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर रही है इसका स्टाइलिश लुक ओर दमदार फीचर हर बाइक लवर को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ओर भारतीय बाजारों मे इसकी डिमांड आसमानों की ऊंचाई छूने जा रही है इसका दमदार इंजन जो इसको अपने आप में बहुत खास ओर उमदा बाइक बनाता है ओर इसका कलर ओर बॉडी इस बाइक मे चार चाँद लगा रहा है इस बाइक मे इंजन से लेके माइलिज तक सब कुछ राइडर्स को बाइक खरीदने पे मजबूर कर सकता है ओर वो बाइक कोई ओर नहीं लोकप्रिय कंपनी हार्ले डेविडसन की न्यू मोडेल बाइक Harley Davidson X440 जो की भारतीय बाजारों मे तहलका मचाने के लिए लॉन्च हो चुकी है आज हम इसी शानदार बाइक के इंजन, फीचर ओर माइलिज को विस्तार से जानेगे ओर ये भी पता करेंगे की कंपनी ने इस बाइक में राइडर्स आरामदायक सफर ओर सेफटी के जरूरत की सुविधानुसार क्या-क्या इंस्टॉल करके पेश किया है तो चलिए जानते है इस बाइक के सभी फीचर को विस्तार से जीससे इसको राइडर्स के दिलों की धड़कन  माना जा रहा है।  

Harley Davidson X440 पावर और परफॉरमेंस 

यह बाइक राइड करते समय हमे 27 bhp @ 6000 rpm की अधिकतम पावर और 38 Nm @ 4000 rpm का मैक्सिमम टोर्क उत्पन्न करके देता है जो की इस बाइक की शानदार शक्ति को प्रदर्शित करने मे कोई कमी नहीं छोड़ता है । इस बाइक मे आपको ARAI प्रमाणित 35 किलोमिटर की माइलिज देखने को मिलती है।

Harley Davidson X440 की इंजन और फ्यूल 

Harley Davidson X440 के अंदर 440 सीसी का सिंगल सिलिन्डर ऑइल और एयर कूल्ड सिस्टम वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो इसको मल्टीसपोर्ट प्रदान करता है जो 13.2 के बड़े फ्यूल टंक के साथ आता है जिससे राइडर्स को लॉंग ड्राइव के समय बार-बार पेट्रोल खत्म होने की चिंता न करनी पड़े ओर इसके साथ-साथ इसमे 2.7 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी मिल जाती है। 

Harley Davidson X440 ब्रेकिंग सिस्टम एण्ड सैफ्टी 

आपको कम्फर्ट ओर स्मूथ राइड प्रदान करने के लिए इसमे  KYB Upside-down फोर्कस 43mm का फ्रन्ट साइड के अंदर सस्पेन्शन देखने को मिलेगा और रियर साइड के अंदर मे ट्विनशॉक एबसोबर्स 7 स्टेप प्रीलोड अडजस्टबल सस्पेन्शन देखने को मिलता है जो की इस बाइक को ओर अच्छा सपोर्ट देता है वही सैफ्टी के लिए हमे काभी पानी और कीचड़ जैसी जगह के अंदर फिसलन न हो उसके लिए डबल चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रन्ट साइड के अंदर 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर मे 240 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है।

Harley Davidson X440 डिमेन्शन ओर वॉरन्टी 

इसके साथ आपको 5 साल की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी ओर किलोमीटर मे 70000 की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी भी देखने को मिलती है। इसके कर्ब वैट की बात करे तो 190.5 kg है ओर इसकी सीट हाइट 805 mm इसके साथ इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स 170 mm है इसकी ओवरऑल लेंथ 2168 mm ओवरऑल विड्थ 858 mm और ओवरऑल हाइट 1136 mm है। ओर इसका व्हीलबेस भी 1418 mm है।   

Harley Davidson X440 फीचर 

इस बाइक मे हमे रियल टाइम स्पीड और फ्यूल लेवल को मोनिटर करने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कनसॉल मिल जाएगा जो की इस वलोगर बाइकरों की पहली पसंद है इसके अलावा हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, स्टैन्ड अलार्म, लो बैटरी इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडीकेटर और बाइक को पावर सप्लाइ करने के लिए 12V -8Ah की बैटरी मिल जाती है जो इसको दूसरी बाइक से बेहतर बनाती है। 

 Harley Davidson X440 कलर और कीमत & वरिएन्ट

इस बाइक में  4 तरह के कलर डिफरेंट दिए गए है जिसमे Metallic Thick Red, Metallic Dark Silver, Matte Black, Mustard Denim है जो इसको एक स्टाइलिश लुक देती है ओर इसकी कीमत की बात करे तो भारतीय बजार मे ये 3 अलग अलग वरिएन्ट मे उपलब्ध है जो  X440 Denim -₹ 2,39,500 में आपको मिल जाएगी  इसके बाद   X440 Vivid -₹ 2,59,500 में मिल जाएगी ओर  X440 S – ₹ 2,79,500 के एक्स शो रूम प्राइस मे उपलब्ध है। 

Leave a Comment