होंडा और बजाज भी नहीं दे पाएंगे Hero HF Deluxe जैसी प्राइस रेंज में।

जिस बाइक के बारे मे आज आपको बताने जा रहा हु उसके बारे मे सुनके आप खुशी से झूम उठेंगे  क्युकी इसका कम्प्लीट परफॉरमेंस सिस्टम इसको बनाता है मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद। आप लोग अब तक समझ ही गए होंगे मे किस बाइक और किस ब्रांड की बात कर रहा हु। जी हाँ। मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद, बाइक कंपनी हीरो की Hero HF Deluxe बाइक। जो आपको देने वाली है ऐसी बढ़िया प्राइस रेंज मे, जिसमे आपको जेब को ज्यादा हल्की करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद इसमें आपको इतनी ज्यादा माइलिज दी जाने वाली वो भी इतनी कम प्राइस रेंज मे जिसको देखके आपको यकीन नहीं होगा, चलो फिर आपकी बेसब्री को कम करते है। 

 Hero HF Deluxe पावर और परफॉरमेंस 

प्राइस रेंज की बात करेंगे थोड़ी देर मे, पहले जान लेते है इसकी पावर को। इसकी पावर मिलने वाली है 7.91 bhp @ 8000 rpm के साथ जो की बेस्ट rpm रहने वाला है इस बाइक मैं, इसके साथ टॉर्क के बारे मे जानते है, तो 8.05 Nm @ 5000 rpm का टॉर्क सपोर्ट हीरो दे रही है इस बाइक मैं। अब बात होगी इसकी यकीन न होने वाली माइलिज की इस बाइक की टॉप माइलिज 65-70 kmpl के बीच आपको देखने को मिल जाएगी। इतनी माइलिज की डिमांड आपको ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवारों मे देखने को मिल जाएगी। 

 Hero HF Deluxe इंजन और फ्यूल 

अब जानते है इसके धांसू इंजन को तो इसमे आपको 97.2 cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC धांसू इंजन मिल सकता है। इसके साथ आपको इसमे 9.6 लीटर की ईधन क्षमता देखने को मिलती है जिसके साथ इसमे 1 लीटर की रिजर्व फ्यूल क्षमता आपको दी जा रही है अगर आपका पेट्रोल खत्म होने लगे तो आप इसका 1 लीटर रिजर्व पेट्रोल उपयोग मे ले सकते है। इसकी गति 85 kmph और राइडिंग रेंज है 591.5 km। 

Hero HF Deluxe ब्रेकिंग सिस्टम एण्ड सैफ्टी  

इस बाइक मैं आपको पूरी सुरक्षा के लिए IBS की ब्रेकिंग दी जाने वाली है इसके फ्रन्ट ओर रियर दोनों ब्रेक 130 mm के और टाइप मे ड्रम टाइप दिए गए है। इसमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अबसोरबर्स सिस्टम मे आपको आगे का सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है इसके पीछे वाले सस्पेन्शन मे आपको 2-चरण समायोज्य हाइड्रोलिक शॉक अवशोषक के साथ स्विंगआर्म देखने में मिलता है इसके अलावा इसमे आगे और पीछे के दोनों व्हील अलॉय टाइप देखने को मिलते है और ट्यूबलेस टायर है 

Hero HF Deluxe वॉरन्टी एण्ड डिमेन्शन 

इस बाइक मे आपको 805 mm की लंबी सीट देखने को मिल जाती है इसके अलावा इसकी कुल हाइट 1045 mm रहने वाली है जो ज्यादातर बाइक मे होती है। 110 केजी इसका कर्ब वैट है 165 mm इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स दी जाने वाली है। इसकी ओवरऑल लंबाई 1965 mm प्रदान की जाती है। देखते है ये कितनी चौड़ी रहने वाली है तो इसकी चौड़ाई है 720 mm। और इसका व्हील का बेस है 1235 mm का। अब जान लेते है इसकी वॉरन्टी को जो मिल जाती है 5 साल तक की और इसका किलोमीटर रेंज की वॉरन्टी मे 70000 km की लंबी किमी वॉरन्टी। 

Hero HF Deluxe फीचर्स 

इसकी बैटरी है MF Battery, MF-3:12 V – 3 Ah वाली। इसमे मिलेगा वेट मल्टपल क्लच, इसके अलावा इसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर एवं इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल सब एनालॉग मे दिए गया है । और अडिश्नल फीचर मे XSENS Advantage Technology है।   

Hero HF Deluxe कलर और प्राइस रेंज 

इस बाइक में आपको कई तरह के कलर देखेने को मिल जाते है जैसे ब्लैक ग्रे स्ट्राइप, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, ब्लैक नेक्सस ब्लू, कैन्डी बलाजिंग रेड, रेड ब्लैक, ब्लू एण्ड ब्लैक, ब्लैक एण्ड एसेन्ट आदि कलर आपको दिए जा रहे है अब उसकी बात कर लेते है जिसका आपको बेसब्री से इंतज़ार था तो इसकी प्राइस रेंज ₹ 56,208 जो किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के बजट मे आ जाएगी

Leave a Comment