Ola और ather को मिलेगा तगड़ा काम्पिटिशन। क्युकी hero vida v1 pro भी रेस मे कूदा

मार्केट मे धूम मचाने आ गया  एक और तूफ़ानी इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आपकी नज़रों से उतरने का नाम नहीं लेगा  जी हाँ दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये कोनसा स्कूटर है जो हमारी आँखों पे ही कब्जा कर लेगा तो भइयों ओर बहनों मे आपको बताने जा रहा हु ऐसा ही एक जबरदस्त स्कूटी के बारे मे जो है लोकप्रिय भारतीय कंपनी हीरो की hero vida v1 pro स्कूटर जो आपको दीवाना बनाके आपको इसे शो रूम से घर ले जाने पर मजबूर कर सकता है इसकी डिमैन्ड इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है की लोग बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भूलने लगे है तो अगर आप भी सोच रहे है इस स्कूटर को खरीदने का तो ये आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है तो चलिए जानते है फिर इस अट्रैक्टिव लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर hero vida v1 pro के बारे मे की कंपनी ने इसमे क्या बेहतरीन फीचर इंस्टॉल करके दिए है ओर क्या रहेगी इसकी कीमत ओर कलर तो चलिए जानते है इन सब चीजों को विस्तार से। 

Hero Vida V1 Pro की स्पेक्स और फीचर  

सबसे पहले इसके बैटरी के बारे मे जानते है तो हीरो कंपनी ने इस स्कूटर की बैटरी मे 0-80% चार्ज के लिए 5 घंटे 55 मिनट का समय रखा है इसके साथ कंपनी ने 110 km/charge की लंबी दूरी की रेंज निर्धारित की है जिससे आप सिंगल चार्ज मे ही लॉंग ड्राइव का आनंद उठा सकते है और इसकी बैटरी कपैसिटी 3.94 Kwh रखी गई है जो की बहुत बढ़िया है अब बात करते है इसके कर्ब वैट की तो इसका कर्ब वैट 125 kg रखा गया है ओर इसके टॉप स्पीड की बात करे तो ये स्कूटर की टॉप स्पीड 80 km/Hr है जो की किसी भी बाइक को टक्कर देने की काबिलियत रखता  है चलिए जानते है अब इसकी बैटरी वॉरन्टी को इसकी बैटरी वॉरन्टी 3 साल ओर किलोमीटर के अनुसार 30,000 Km दी गई है।     

Vida V1 Pro स्पेसिफिकैशन ओर ब्रेकिंग सिस्टम 

चलिए दोस्तों अब हम बात करने जा रहे है इसके स्पेसिफिकैशन की तो इसमे कंपनी ने मोटर पावर मे 6 kW की मोटर पावर रखी है ओर इसकी मोटर टाइप pmsm है जो की एक दमदार मोटर है ओर इसका फ्रन्ट ब्रेक डिस्क टाइप रखा गया है तो रियर ब्रेक ड्रम टाइप रखा गया है ओर इसमे कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम डाला गया है जो हर स्कूटर का लोकप्रिय ब्रेकिंग सिस्टम है।  

Vida V1 Pro स्पेशल फीचर 

अब हम बात करेंगे इसके चोकाने वाले फीचर्स के बारे मे तो इसमे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्जिंग पॉइंट दिया गया है ओर इसमे मोबाईल कानेक्टिविटी के लिए वाईफाई ओर ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ इसमे राइडिंग मोड भी दिए गए है जिनसे आप अपनी राइडिंग अनुभव को बेहतरीन बना सकते है ओर इसमे नेवीगेशन सिस्टम भी उपलब्ध है।  

Vida V1 Pro  डिमेन्शन और वॉरन्टी

इसके साथ आपको hero vida v1 pro मे  5 साल की मोटर वॉरन्टी देखने को मिलती है जिससे आप 5 साल तक मोटर की तकनीकी खराबी की चिंता को आपसे दूर रखेगी । इसमे इसका व्हीलबेस भी 1301 mm है। आपको 780 mm हाइट की बड़ी और आरामदायक सीट प्रवाइड की जाएगी। इसके साथ इस hero vida v1 pro मे आपको 155 mm एक अच्छी  ग्राउन्ड क्लीरन्स प्रदान की जाएगी। और ये थोड़ी हल्की है, क्योंकि इसका कर्ब वैट 124 kg है जो 

Vida V1 Pro कलर और प्राइस 

इसमे आपको 5 तरह के स्टाइलिश कलर देखने को मिलते है जिनमे ब्लैक, मैट साइऐन, मैट आबरक्ष ऑरेंज, मैट स्पोर्ट्स रेड, मेट पर्ल व्हाइट उपलब्ध है ओर इसकी प्राइस की बात करे तो ये स्कूटर Rs.1.30 लाख के एक्स शो रूम प्राइस  मे आपके घर आ जाएगा इसके साथ आप इस स्कूटर पे  Rs.5,597 की प्राइस मे बैंक इन्श्योरेन्स भी ले सकते है।  

Leave a Comment