हीरो करेगी अपनी बाइक Xpulse 200 से बजाज और होंडा का मार्केट से सुपड़ा साफ

आज हम आपके लिए लेके आ गए है एक ओर सुपर सस्टाइलिश और आपके मन को भाने वाली सुपर बाइक जो आपके दिलों मे घर कर जाएगी यानि की आप इसको अपने दिलों से निकाल नहीं पाओगे जी हाँ दोस्तों मैं बात कर रहा इंडिया की मोस्ट पॉपुलर कंपनी हीरो की न्यू बाइक Hero Xpulse 200 की जो आपकी आँखों का तारा बन सकती है ओर आपके खरीदने तक आपके ख्वाबों मे बस जाएगी जी हाँ दोस्तों ये बाइक इतने कूल ओर स्टाइलिश लुक मे आती है की ये राइडिंग के वक्त आपकी शोभा भी बढ़ाएगी ओर ये बाइक चाहे माउंटेन हो या चाहे हाइवै हो कही पर भी आपको सुकून और आरामदायक राइडिंग का भरपूर आनंद देगी ओर इसकी राइडिंग के बेहतरीन अनुभव को आप सदियों तक अपने दिल से निकाल नहीं पाएंगे तो चलिए दोस्तों बात करते है इसके बेहतरीन फीचर्स, सुपर इंजन, बढ़िया माइलिज, स्टाइलिश कलर और प्राइस की।  

Hero Xpulse 200 इंजन, फ्यूल और स्पीड  

इस बाइक मे आपको 199.6 cc का  एक सुपर पावरफूल इंजन देखने को मिलता है इसकी टॉप स्पीड 115 kmph है जो आपको हवा से बाते करवा सकती है अब बात करते है इसके फ्यूल सिस्टम की इसकी फ्यूल टैंक की कपैसिटी 13 लीटर है जो पेट्रोल फ्यूल टाइप के साथ उपलब्ध है जिसमे इसके साथ 2.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी भी दी गई है जिसे आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा इसमे ऑइल कूलड कूलिंग सिस्टम भी मिल जाता है।  

Hero Xpulse 200 पावर ओर परफॉरमेंस 

आपको 18.9 bhp @ 8500 rpm की मैक्स पावर के मिलती है और इसमे बढ़िया 17.35 Nm @ 6500 rpm का मैक्स टॉर्क मिल जाता है। जो इस इंजन को एक बहुत शक्तिशाली मल्टी सपोर्ट इंजन बनाता है इंजन के बेहतरीन फीचर्स के बाद अब बात करेंगे इसके जबरदस्त माइलिज की तो इसकी माइलिज मे आपको 40 kmpl की माइलिज देखने को मिल जाती है जो इस दमदार इंजन के हिसाब से बढ़िया माइलिज प्रदान की जा रही है इसकी राइडिंग रेंज की बात करे तो इसकी राइडिंग रेंज 520 km है। 

Hero Xpulse 200 ब्रेकिंग सिस्टम ओर सैफ्टी  

इस बाइक मे फ्रन्ट सस्पेन्शन मे एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (डाय 37) मिल जाता है ओर रियर सस्पेन्शन मे रेक्टनगुलर स्विंगआर्म 10 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया जाता है ओर ब्रेकिंग सिस्टम मे सिंगल चैनल एबीएस का शानदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इसमे फ्रन्ट ओर रियर ब्रेक मे डिस्क ब्रेक टाइप दी गई है जिसमे फ्रन्ट ब्रेक साइज़ 276 mm रखा गया है ओर रियर ब्रेक साइज़ 220 mm दिया गया है।  

Hero Xpulse 200 डिमेन्शन और वॉरन्टी 

Hero Xpulse 200 बाइक आपको लंबी देखने को मिलने वाली है क्युकी इसकी कुल लंबाई 2222 mm है इसके साथ इसमे आपको 159 kg का कर्ब वैट देखने को मिलेगा तय इसकी ओवरऑल विड्थ आपको 862 mm दी जा रही है इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स भी 862 mm की दी जाती है अब बात कर लेते है इसकी ऊंचाई की तो रहने वाली है 1320 mm के साथ इसकी सीट हाइट 825 mm है 

Hero Xpulse 200  कलर, प्राइस और वरिएन्ट 

Hero Xpulse 200 बाइक मे आपको 7 अट्रैक्टिव कलर देखने को मिलते है जिसमे ब्लैक स्पोर्ट्स रेड, पोलेस्टर ब्लू, मेटालिक नेक्सस ब्लू, मैट नेक्सस ब्लू व्हाइट, टेकनों ब्लू मेटट ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पर्ल फड़ेलेस व्हाइट आदि शामिल है इसके 2 वरिएन्ट उपलब्ध है जिसमे Xpulse 200 4V Standard आपको ₹ 1,46,408 मे मिल जाएगी ओर Xpulse 200 4V Pro आपको ₹ 1,53,787 एक्स शो रूम प्राइस पर मिल जाएगी।  

Leave a Comment