नमस्कार मित्रों आज का दिन आपके लिए अच्छा जा रहा होगा लेकिन मैं आपके इसी अच्छे दिन को ओर भी अच्छा बनाने के लिए लेके आ गया हु एक और सुपर मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल जिसका नाम सुनते ही आप होश खो बैठोगे ओर ये बाइक हाल ही मे लॉन्च हुई एक कम्फर्ट बाइक है और अगर आप माउंटेन राइडिंग लवर हो तो ये माउंटेन राइडिंग के लिए भी बेस्ट बाइक है सही देखा मित्रों आपने ये बाइक और कोई नहीं जगह-जगह अपना नाम फैला चुकी मोटरसाइकिल कंपनी कावासकी की Kawasaki W175 बाइक है जो घर घर मे मशहूर होने के लिए एक दम तैयार है ओर इस बाइक का स्टैन्डर्ड लुक आपके स्टैन्डर्ड से मेल खाने वाला है क्युकी ये अपने कूल लुक से आपकी शोभा बढ़ा सकती है ओर इसकी प्राइस रेंज भी बढ़ी किफायती है जो आपके बजट मे भी एक दम फिट बैठने वाली है तो Kawasaki कंपनी ने इस मे क्या बेहतरीन फीचर्स लोड करके दिए है उनको जानेंगे ओर जानेंगे इसके इंजन परफॉरमेंस, माइलिज परफॉरमेंस ओर बेहतरीन कलर को तो चलिए पता करते है।
Kawasaki W175 इंजन ओर फ्यूल
मित्रों सबसे पहले बात करेंगे इस बाइक के इंजन के बारे मे तो Kawasaki W175 177 cc इंजन के साथ एयर-कूल्ड सपोर्ट सिस्टम विद फोर-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल है। जिसके साथ आपको 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी जा रही है और इसी के साथ-साथ आपको 2.4 लीटर का रिजर्व फ्यूल स्टॉरिज मिलता है जो पेट्रोल खतम होने की मुसीबत आने पर आपके काम आ जाएगा।
Kawasaki W175 पावर और परफॉरमेंस
चलिए अब बात कर लेते है इसके माइलिज ओर फ्यूल परफॉरमेंस की जो आपके पेट्रोल के खर्चों को कैसे कम करने मे मदद करेंगे आइए चलिए जानते है इस बाइक मे आपको 45 kmpl की अच्छी माइलिज मिलती है। इसकी मैक्समम पावर 12.8 bhp @ 7500 rpm रखी गई है ओर इंजन को ओर बेहतर बनाने के लिए इसमे 13.2 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क दिया गया है ओर इसकी स्पीड की बात करे तो इसकी अधिकतम गति 110.1 किमी/घंटा है ओर वही इसकी राइडिंग रेंज 450 km है जो आपको लॉंग ड्राइव का अनुभव करने के लिए काफी है ओर इसमे आपको छैन ड्राइव के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन दिए गए है ओर इसके अतिरिक्त इसमे 1 Down 4 Up गियर शिफ्टिंग पैटर्न भी उपलब्ध है।
Kawasaki W175 ब्रेकिंग सिस्टम और सैफ्टी
अब होगी बात इसके ब्रेकिंग सिस्टम ओर सैफ्टी की तो इसमे आपको सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है फ्रन्ट सस्पेन्शन मे Ø30 mm टेलिस्कापिक फोर्क 110 mm दिया जाएगा और पीछे का सस्पेन्शन मे हाइड्रोलिक टाइप डुअल रेटिंग स्प्रिंग शॉक आबसोरबर्स सस्पेन्शन सिस्टम प्रदान किया जाएगा और इसमे रियर ब्रेक ड्रम टाइप मिलता है और फ्रन्ट ब्रेक डिस्क टाइप। इसके साथ इसमे ट्यूबलेस टायर मिलते है।
Kawasaki W175 वॉरन्टी और डिमेंसन
Kawasaki W175 में कंपनी की डिमेन्शन मे आपको 135 kg का कर्ब वैट प्रवाइड किया जाता है जिसके साथ व्हीलबेस 1320 mm दिया जा रहा है इस बाइक की ऊंचाई 1320 mm है इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स भी 165 mm है इसकी चौड़ाई 805 mm है, और लंबाई 2005 mm दी गई है इसकी सीट 790 mm हाइट की हैं। इसको आप 30000 km तक वॉरन्टी मे चला सकते है जो 2 साल के अंतर्गत दी गई है
Kawasaki W175 प्राइस रेंज और कलर
इस बाइक मे आपको 6 स्टाइलिश कलर देखने को मिलते है जिसमे इबोनी, कैन्डी पर्सिमन रेड, कैन्डी एमराल्ड ग्रीन, मेटालिक मूनडस्ट ग्रे, मेटालिक ओसन ब्लू, मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे है ओर अब इसकी प्राइस रेंज को जानते तो इसकी प्राइस रेंज ₹ 1,22,000 रखी गई है जो हर बाइक के अकॉर्डिंग ऐव्रिज है।