TATA और HYUNDAI की बादशाहत खत्म करने MG Comet EV उतरी मैदान में

दुनिया भर मैं इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा हैं और ये बढ़ता जा रहा है। भारत की बड़ी से बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की राह में आगे बढ़ रही है और एक से एक आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और उसको लॉन्च करने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। इसी कोशिश मैं MG भी मैदान में उतर चुकी है और बाकी कंपनीयों को भारी काम्पिटिशन देने की तैयारी कर रही है। इसलिए कंपनी ने अपनी नई ईवी MG Comet EV लॉन्च करके सभी कंपनीयों को चौका दिया है। ये ईवी बहुत ही आधुनिक इलेक्ट्रिक फीचर से लेस बताई जा रही हैं। आज के इस लेख मे हम इसी ईवी को जानने वाले हैं। 

MG Comet EV मोटर और पावर परफॉरमेंस 

इस ईवी मे पर्मानेंट मेगनेट सींचरॉनौस मोटर आपको दी जाने वाली है। इसमें 41.42 kW की मोटर पावर दी जाएगी जो इसकी साइज़ के हिसाब से बहुत बढ़िया होगी इसके अलावा इसकी मैक्समम पावर भी 41.42 bhp मिलेगी। टॉर्क को जान लेते है जो 110 Nm का है। इसकी  रेंज मे आपको बताता चालू तो 182 से 230 तक रह सकती हैं

MG Comet EV बैटरी और चार्जिंग  

इस ईवी मे आपको लिथीअम-इऑन की बैटरी दी जाने वाली है जो एक ट्रेंडिंग बैटरी टाइप है। इसमें 17.3 kWh की बैटरी क्षमता रखी गई हैं। इसमे आपको CCS-II का चार्जिंग पोर्ट दिया जाने वाला हैं, और ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन टाइप के साथ FWD ड्राइव टाइप भी दिया गया है, इसकी इमिशन नॉर्म कॉम्पलीएन्स ZEV दी गई है। इसमे आपको चार्जिंग टाइप 7.5KW 3.5H(0-100%) दिया जाने वाला हैं जिसके साथ फास्ट चार्जिंग दी गई है।  

MG Comet EV स्टिरिंग, सैफ्टी एण्ड ब्रेक   

इसमें आपको एंटी-ब्रेकिंग लॉकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता हैं। इसके आलवा एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जो आपकी कर को चोरी होने से बचाएगा इसके अलावा इसमें आपको ड्राइवर और पैसेंजर के 2 एयरबैग दिये गाए हैं जो आपकी सुरक्षा करेंगे। इसके साथ इसमें दी एण्ड नाइट रियर व्यू मिरर, और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इसके साथ रियर कैमरा दिशा निर्देशों के साथ देखने मिलेगा एवं इंजन इम्मोबिलाइज़र और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) भी उपलब्ध है अब जानते है इसके ब्रेकिंग सिस्टम और स्टिरिंग को।  इसका फ्रन्ट सस्पेन्शन मैकफ़र्सन स्ट्रट टाइप में और रियर सस्पेन्शन में मल्टी-लिंक कॉइल सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलेगा। इसका स्टिरिंग कॉलम टिल्ट है। इसका टर्निंग रैडीअस 4.2 और दोनों ब्रेक डिस्क टाइप हैं इसके अलावा ब्रेकिंग (100-0 किमी प्रति घंटा) में 55.71m (Wet) और शहर में चलने की क्षमता (20-80 किमी प्रति घंटा) 10.14s एवं ब्रेकिंग (80-0 किमी प्रति घंटा) 33.13m (Wet) रहने वाली है। 

MG Comet EV डिमेन्शन एंड कपैसिटी

इसकी डिमेन्शन में नजर डाले तो तो ये ईवी 2974 mm की लंबाई हैं। 1505 mm इसकी चौड़ाई और ऊंचाई 1640 mm रखी गई है इसके अलावा इसमे 2 दरवाजे और 4 बैठक क्षमता हैं इसका व्हीलबेस भी 2010 MM का हैं।  

MG Comet EV नॉर्मल और अड्वान्स इंटरनेट फीचर्स 

इसमें आपको (लैदरेट) लपेटा हुआ स्टीयरिंग व्हील और दरवाज़े के ट्रिम पर पीवीसी परत, इसके अलावा क्रोम के साथ अंदर के दरवाज़े के हैंडल एवं 100-वर्षीय संस्करण थीम पीवीसी सीट असबाब भी दिया गया है। इसके साथ आपको इसमें अड्वान्स इंटरनेट फीचर्स मे आपको लाइव लोकैशन, रिमोट इम्मोबिलाइज़र, कार की डिजिटल चाबी, हिंगलिस वॉयस कमांड, ई-कॉल और आई-कॉल, ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट्स के साथ ओवर स्पीडिंग अलर्ट भी दिखेगा इसके साथ स्मार्टवॉच ऐप, वैलेट मोड, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, जियो-फेंस अलर्ट, इनबिल्ट ऐप-एसआई-स्मार्ट जैसी टेक्नॉलजी मिलने वाली हैं। और जिओ सावन एप भी इसमे दिया जाने वाला हैं।  

MG Comet EV कलर और प्राइस रेंज और वरिएन्ट 

ये इवी अभी 6 स्टाइलिश कलर मे उपलब्ध हैं जो की हैं एप्पल ग्रीन एण्ड स्टारी ब्लैक, कैन्डी व्हाइट एण्ड स्टारी ब्लैक, अरोरा सिल्वर, कैन्डी व्हाइट, स्टारी ब्लैक, ग्रीन विद ब्लैक रुफ जैसे प्रीमियम कलर दिये जाने वाले हैं और इसकी कीमत इसके 6 अलग वरिएन्ट पे निर्भर हैं जैसे Comet EV Executive की प्राइस Rs. 6.99 लाख हैं, इसके अलावा Comet EV ExciteRs. 7.98 लाख की कीमत मे आएगी इसके अलावा इसके बाकी वरिएन्ट की कीमत Comet EV Excite FCRs. 8.45 लाख, Comet EV Exclusive – Rs. 9.00 लाख, Comet EV Exclusive FC – Rs. 9.37 लाख में एवं Comet EV 100-Year Edition – Rs. 9.53 लाख मे उपलब्ध हैं।  

Leave a Comment