होगा खुद पे गुमान, जब राइड करोगे सीना तान। क्योंकि आ चुकी है एक और सुपर स्पोर्ट्स लूकिंग इलेक्ट्रिक बाइक, जो तैयार है डैशिंग लुक के साथ हाइवै पर राज करने के लिए, जी हाँ साथियों सही सुना आपने ये बाइक तैयार है आपके सपनों को पंख लगाने के लिए वो भी अपने गजब फीचर्स के साथ। जो लेके आ गई है धीर-धीरे मार्केट मे अपने दबदबे को बढ़ा रही स्पोर्ट्स बाइक के लिए मशहूर कंपनी Revolt जो आपके लिए पेश करती है Revolt RV400 स्पोर्ट्स लूकिंग इलेक्ट्रिक बाइक। तो चलिए बिना देर किए जान लेते है अब इसके बढ़िया फीचर्स को।
Revolt RV400 पावर और परफॉरमेंस
तो चलिए जानते है इस बाइक की शानदार पावर को जो रहने वाली है 3000 W जी हाँ दोस्तों और इसकी रैटेड पावर भी 3000 W है जिसके साथ कंपनी आपको देने वाली है 150 km की राइडिंग रेंज भी जिसमे आपको कमाल के डिफरेंट राइडिंग मोड भी देखने को मिलते है जो है इको, नॉर्मल एण्ड स्पोर्ट्स। इसकी carrying कपैसिटी 150 kg है इसकी ग्रैडीबिलिटी 10.2 डिग्री है। इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है।
Revolt RV400 बैटरी ओर चार्जिंग सिस्टम
Revolt RV400 को (0-100%) तक चार्ज करने में 4.5 hrs का चार्जिंग टाइम लगने वाला है ओर इसमे ट्रांसमिसन ऑटोमैटिक है एवं इसमे मोटर टाइप मे Hub Motor दी जा रही है इसके अलावा इसकी बैटरी कपैसिटी 3.24 kWh है, इसकी बैटरी टाइप Lithium Ion दी गई है जो की सिंगल बैटरी है इसके अलावा इसमे पोर्टेबल टाइप चार्जर, चार्जर आउट्पुट 15 Amp, बैटरी IP Rating IP67 आपको मिलने वाली है।
Revolt RV400 ब्रेकिंग सिस्टम & सैफ्टी
CBS ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक मे दिया गया है फ्रन्ट सस्पेन्शन अप्साइड डाउन फोर्कस सिस्टम दिया गया है इसमे फ्रन्ट ब्रेक डिस्क टाइप है, साइज़ 240 mm है इसके फ्रन्ट केलिपर मे 2 पिस्टन दिए गए है अब रियर सस्पेन्शन का बताता हु आपको रियर सस्पेन्शन मोनोशॉक(अजस्टबल) सिस्टम के साथ रियर ब्रेक भी डिस्क टाइप है साइज़ भी 240 mm है इसके रियर केलिपर मे भी 1 पिस्टन प्रदान किया जा रहा है।
Revolt RV400 डिमेन्शन और वॉरन्टी
Revolt RV400 बाइक आपको एक दम जबरदस्त डिमेन्शन के साथ बढ़िया वॉरन्टी भी देगी इसमे आपको 813 mm की चौड़ाई और उसके साथ 1350 mm का व्हीलबेस, 108 kg का कर्ब वैट RV400 बाइक मे दिया जाएगा। 215 mm ग्राउन्ड क्लीरन्स इसमे आपको दिया जा रहा है। 2156 इसकी ओवर ऑल लंबाई हैं कुल ऊंचाई 1112 mm दी गई है अब आखिर में इसकी सीट हाइट 814 mm है। इसमे आप 5 साल के अंदर इसकी मोटर वॉरन्टी प्राप्त कर सकते है।
Revolt RV400 फीचर्स
इसमे फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 2 डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, हेजार्ड वार्निंग इन्डकैटर, आर्टिफिसल साउन्ड आदि इसके साथ स्मार्ट रिमोट कंट्रोल, मायरिवोल्ट ऐप, एर्गोनॉमिक पोजिशन सीट, एडजस्टेबल फुट पेग्स, उच्चतम ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे अडिश्नल फीचर देखने को मिल जाते है।
Revolt RV400 कलर ओर प्राइस रेंज
इस बाइक मे आपको 10 कलर मिलेंगे जो की है रिबेल रेड, कॉस्मिक ब्लैक, मिस्ट ग्रे, लाइट्निंग येलो, स्टील्थ ब्लैक, डार्क लुनर ग्रीन, डार्क सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक (BRZ), रिबेल रेड (BRZ), पसिफ़िक ब्लू इत्यादि यूनीक कलर पैटर्न देखने को मिल जाएंगे इसकी प्राइस रेंज इसकी प्राइस रेंज की बात करे तो ये बाइक ₹ 1,42,939 ऐव्रिज एक्स शो रूम प्राइस मे आपको राइडिंग का मज़ा देने को तैयार है।