Jawa और हार्ले की नींद उड़ाने आ गई आपके बीच Royal Enfield Hunter 350

हैलो दोस्तों एक बार फिर लेके आ गए है एक ओर जबरदस्त बाइक जो आपकी ड्रीम बाइक साबित हो सकती है, जी हाँ दोस्तों ये बाइक वो बाइक है जो आपके दिलों पर राज करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगी हम बात कर रहे है इंडियंस की पहली पसंद बुलेट बाइक कंपनी रॉयल इंफील्ड की एक मोन्सटर लुक बाइक Royal Enfield Hunter 350 की जो हाल ही मे भारतीय बाजार मे लॉन्च हुई है ओर जिसकी मार्केट डिमांड कई रिकार्ड दर्ज कर सकती है क्योंकि इस बाइक का शानदार लुक, दमदार इंजन ओर आक्रशक फीचर आपको इस बाइक का दीवाना बना सकते है क्योंकि इस बाइक का लुक हर किसी राइडर को इसे खरीदने पर मजबूर कर सकता है इतना ही नहीं इस बाइक मे ओर भी कई शानदार फीचर दिए गए है जो स्पेसली माउंटेन राइडर्स  को पहाड़ी रास्तों पे कम्फ्टबल ओर स्मूद राइड का आनंद दिलवा सकते है तो चलिए विस्तार से  जानते है इस बाइक के सब कूल ओर सुपर फीचर्स को जो इसकी वाहावही की कमी को दूर करते है।  

Royal Enfield Hunter 350 इंजन और फ्यूल 

तो सबसे पहले बात करते है इसके दमदार ओर पावरफुल  इंजन के बारे मे तो Hunter 350 बाइक के अंदर 349 सीसी का सिंगल सिलिन्डर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड सिस्टम वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इसके साथ-साथ आपको इस Hunter 350 मे Royal Enfield कंपनी की तरफ से 13 लीटर का एक बड़ा फ्यूल  देखने को मिल जाता है जो हमको ARAI प्रमाणित 36.5 किलोमीटर प्रति लीटर की शहेरी क्षेत्र मे एक शानदार माइलिज प्रदान करता है।

Royal Enfield Hunter 350 पावर और परफॉरमेंस 

ये बाइक राइड के दौरान अधिकतम 20.2 bhp @ 6000 rpm की पावर और 27 nm @ 4000 rpm का टोर्क उत्पन्न करके देता है। ओर यह बाइक अपने पावरफुल इंजन की वजह से 12.8 सेकंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफ़ानी टॉप स्पीड प्राप्त करने मे भरपूर सक्षम है इस बाइक की अनुमानित टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है एवं Hunter 350 बाइक हमे 468 किलोमीटर की शानदार लंबी भी  रेंज प्रदान करती है।

Royal Enfield Hunter 350 ब्रेकिंग सिस्टम ओर सैफ्टी 

Royal Enfield Hunter 350 बाइक मे आपको फ्रन्ट साइड मे 300 मिमी की डिस्क ब्रेक ओर रियर साइड मे 270 मिमी की डिस्क ब्रेक का शानदार कोम्बिनैशन देखने को मिल जाता है ओर इसके साथ फ्रन्ट टायर साइज़ की बात की जाए तो 120/80 ओर रियर साइज़ मे 140/70-17 की साइज़ देखने को मिलती है।   

 Royal Enfield Hunter 350 डिमेन्शन ओर वॉरन्टी 

हमे बाइक की कुल लंबाई 2055 मिमी, हाइट 1055 मिमी  की और चौड़ाई 800 मिमी की देखने को मिल जाएगी इसके साथ-साथ आपको गाड़ी को खड्डों से बचाने के लिए नीचे की साइड मे 150 मिमी का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाएगा इस बाइक का कुल वजन 177 किलोग्राम है। ओर इसके साथ Royal Enfield कंपनी ने इस Hunter 350 बाइक के अंदर अपने ग्राहक को 3 साल ओर 30,000 किलोमीटर की वॉरन्टी प्रदान करती है। और वही हमे कंपनी की तरफ से कुल 4 सर्विस फ्री मे मिल जाती है।

Royal Enfield Hunter 350 फीचर 

हमे Hunter 350 मे लेफ्ट साइड के अंदर एनालॉग स्पीडोमीटर, ओड़ोमीटर और राइड  के समय की गई दूरी को देखने के लिए हमे ट्रिप मीटर भी देखने को मिल जाता है ओर राइट साइड के अंदर हमे LCD डिस्प्ले मिल जाएगी ओर इसमे गियर इन्डकैटर, RPM,  फ्यूल गेज, क्लाक, माइलिज, लो बैटरी इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर और ABS इंडीकेटर जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते है एवं इस बाइक के अंदर कंपनी ने राइडर को मोबाईल चार्ज करने के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट प्रदान किया है। और हमे AHO (Automatic Headlight ON) जैसे और लाइटिंग फीचर्स मिल जाएंगे।

Royal Enfield Hunter 350 प्राइस ओर कलर 

Royal Enfield कंपनी ने इस हंटर 350 बाइक के अंदर ग्राहक की पसंद के अनुसार कुल 10 डिफरेंट कलर देखने को मिल जाते है  जैसे की डैपर ग्रे, डैपर ऐश,डैपर व्हाइट, डैपर ओ, डैपर झी, फैक्ट्री ब्लैक, फैक्ट्री सिल्वर, रिबेल रेड, रिबेल ब्लू, रिबेल ब्लैक कलर के साथ – साथ इसमे 3 डिफफरेंट वरिएन्ट भी देखने को मिल जाते है जिसमे सबसे पहले रेट्रो फैक्ट्री बाइक है  जो ₹ 1,90,718 की ऑन रोड प्राइस मे उपलब्ध है ओर दूसरी बाइक की बात करे तो मेट्रो डैपर बाइक है जो ₹ 2,12,948 की ऑन रोड प्राइस मे उपलब्ध है ओर इसके साथ तीसरी बाइक मेट्रो रिबेल है जो ₹ 1,90,718 की ऑन रोड प्राइस मे देखने को मिल जाएगी।  

Leave a Comment