हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आ गए है TVS Jupiter 125 जो पुरुषों के साथ साथ महिलाओ के लिए भी एक सुपर स्टैन्डर्ड स्कूटी जो आपके आरामदायक सफर की बेहतरीन यादों को हमेशा के लिए आपके लिए दिलों मे जींदा रखने की काबिलियत रखती है जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे सदियों से स्कूटी के मामले मे भारतीय बाजार पर राज करने वाली लोकप्रिय कंपनी TVS की शानदार स्कूटी TVS Jupiter 125 की जो अभी-अभी लॉन्च हुई है ओर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओ के भी आकर्षण का केंद्र बन चुकी है ओर ये अपने बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट मे उतर चुकी है TVS कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के साथ दूसरी स्कूटी कंपनियों को टक्कर देने का मन बना लिया है तो चलिए जानते है की क्यों ये स्कूटी हर किसी की आँखों मे बस्ती जा रही है ओर कंपनी ने इसमे क्या लाइट्निंग फीचर जोड़े है आइए इसके बारे मे और विस्तार से जानते है।
TVS Jupiter 125 इंजन ओर फ्यूल
TVS Jupiter 125 मे सबसे पहले बात करे इसके इंजन की तो इसमे 124.8 सीसी का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता जो इसको बहुत दमदार ओर पावरफुल बनाता है इसमे हीटींग को रोकने के लिए एयर कूल सिस्टम भी दिया गया है तो चलिए इसके फ्यूल की बात करते है इसमे 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है जो 1.3 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी के साथ आता है।
TVS Jupiter 125 पावर ओर परफॉरमेंस
इसमे पावर की बात की जाए तो 8.04 bhp @ 6500 rpm इसकी मैक्समम पावर है और इसके सपोर्ट के लिए इसमे 10.5 Nm @ 4500 rpm का टॉर्क दिया गया है जो इसको एक शक्तिशाली स्कूटी बनाती है इसलिए पुरुषों को ये स्कूटी बहुत रास आ रही है अब बात करते है इसके माइलिज की तो इसमे 50 kmpl की बढ़िया माइलिज देखने को मिल जाती है जो आमतौर पर बाइक मे देखने को मिलती है परंतु कंपनी ने ये माइलिज स्कूटी मे देके बेहतरीन नमूना पेश किया है।
TVS Jupiter 125 स्पीड और फीचर
TVS Jupiter 125 मे आपको 95 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है जिससे आप सैफ ड्राइविंग के साथ स्पीड का भी बेहतरीन अनुभव कर सकते है इसमे फीचर की बात करे तो ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन दिया गया है ओर इसके साथ साथ ऑटोमैटिक गियर शिफ्टिंग पैटर्न मोजूद है।
TVS Jupiter 125 ब्रेकिंग सिस्टम
इस स्कूटी मे फ्रन्ट सस्पेन्शन मे टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक ओर रियर सस्पेन्शन मे मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शोक्स विद स्प्रिंग ऐड 3 स्टेप अजस्टबल के साथ इसमे मल्टी सपोर्ट मे SBT ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है यह स्कूटी महिलाओ के लिए भी काफी आरामदायक ओर सैफ है।
TVS Jupiter 125 डिमेन्शन ओर वॉरन्टी
TVS Jupiter 125 की इस स्कूटी मे आपको अब बताने जा रहे है की कितनी लंबी होगी ये स्कूटी और क्या होगा इसके ग्राउन्ड क्लीरन्स चलिए अब हम इसको जान लेते है इसमे आपको एक लंबी लेंथ 1852 mm के रूप मे देखने को मिलेगी इसका व्हीलबेस 1275 mm रहने वाला है इसी के साथ कुल विड्थ दोस्तों आपको 681 mm की मिलने वाली है और ओवर ऑल हाइट आपको 1168 mm की रहने वाली है हम इसको एक हल्की ओर ईज़ली बैलन्स होने वाली बाइक मान सकते है क्योंकि इसमे मात्र 108 kg का कर्ब वैट दिया जाने वाला है ओर इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स 163 mm रखी गई है अब आखिर मे जान लेते है इसकी सीट हाइट को इसमे आपको 765 mm की सीट हाइट मिल जाएगी इसमें कंपनी द्वारा आपको 5 साल की वॉरन्टी दी जाएगी जिससे आपकी बाइक मे अगर वक्त से पहले कोई खराबी हो तो कंपनी उसे दूर करेगी और लेकिन अगर ये स्कूटी 50000 km तक ही चली हो तब ही।
TVS Jupiter 125 प्राइस और कलर
TVS Jupiter 125 9 तरह के डिफरेंट कलर मे उपलब्ध है इसमे टाइटैनीअम ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, इंडिबलू ड्रम, टाइटैनीअम ग्रे ड्रम, डॉन ऑरेंज , व्हाइट, इंडिबलु, एलगन्ट ड्रम, मैट कूपर ब्रॉनज जैसे अट्रैक्टिव कलर देखने को मिल जाते है ओर बात की जाए इसके प्राइस रेंज की तो ये rs। 85,606 की एक्स शो रूम प्राइस पे आपके नजदीकी TVS शो रूम पे उपलब्ध है |