TVS की शान कही जाने वाली Sport 110 बाइक अब बढ़ाएगी आपकी भी शान

आपकी जेब हल्की होने से बचाने वाली ओर माइलिज की बादशाहत को कायम रखने आ गई माइलिज की सुपर किंग बाइक। अब आप सबके बीच आ चुकी है, तो हो जाइए तैयार अपनी पुरानी कम माइलिज की बाइक को अलविदा कहने ओर इस नई चमचमाती बाइक को घर लाने के लिए क्योंकि ये आपको सबसे बेस्ट माइलिज देने के लिए मार्केट मे उतर चुकी है ओर ये आपकी जेब ढीली होने से बचाने के लिए भी बिल्कुल तैयार है क्युकी आप खुद इसकी माइलिज देख के चोंक सकते है ओर ये बाइक ओर कोई नहीं दसको से भारतीय बाजार पे राज करने वाली भारतीयों की पहली पसंद TVS कंपनी की बाइक TVS Sport 110 बाइक है और मे इस बाइक की माइलिज की इतनी तारीफ क्यू कर रहा हूँ ये आपको इस लेख मे आगे पता चलने वाला है तो चलिए अब हम बिना समय गवाए फटाफट से जान लेते है इस बाइक के सुपर डिजाइन, सुपर माइलिज ओर, पावरफुल इंजन के बारे मे।  

TVS स्पोर्ट 110 इंजन और फ्यूल 

पहले हम जानेंगे इसके दमदार इंजन के बारे मे तो इस बाइक मे आपको 109.7 cc का बेहतर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है इसके साथ इसमे 10 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी दी गई है यानि आप एक बार टंकी फूल करवाने के बाद इस बाइक को माइलिज के अकॉर्डिंग 750 km आराम से चल सकते है ओर इसमे 2 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी दी गई है।  

TVS स्पोर्ट 110 पावर परफॉरमेंस 

अब हम उस चीज की बात करने जा रहे है जिसका आप सबको बेसब्री से इंतज़ार था जी हाँ अब हम बात करेंगे इसके माइलिज के बारे मे तो कंपनी ने इसमे 75 kmpl की शानदार माइलिज दी है जो आपके लिए मैक्समम बेस्ट माइलिज है जो आपके पेट्रोल के खर्चे को कम रखेगी। इसकी मैक्समम पावर 12.8 bhp @ 7500 rpm रखी गई है ओर इंजन को ओर बेहतर बनाने के लिए इसमे 13.2 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क दिया गया है ओर इसकी स्पीड की बात करे तो इसकी अधिकतम गति 110.1 किमी/घंटा है ओर वही इसकी राइडिंग रेंज 450 km है जो आपको लॉंग ड्राइव का अनुभव करने के लिए काफी है ओर इसमे आपको छैन ड्राइव के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन दिए गए है ओर इसके अतिरिक्त इसमे 1 Down 4 Up गियर शिफ्टिंग पैटर्न भी उपलब्ध है।  

TVS स्पोर्ट 110 ब्रेकिंग सिस्टम और सैफ्टी 

अब हम आपको ब्रेकिंग सिस्टम ओर सैफ्टी की बात करे तो इसमे SBT ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है और रियर सस्पेन्शन मे 5 स्टेप अजस्टबल हाइड्रॉलिक शॉक आबसोरबर्स, फ्रन्ट सस्पेन्शन मे टेलिस्कापिक ऑइल डेमपड़ के साथ फ्रन्ट ओर रियर दोनों  ब्रेक ड्रम टाइप दिया गया है। 

TVS स्पोर्ट 110 वॉरन्टी एण्ड डिमेन्शन 

पहले मे आपको इसकी डिमेन्शन बता दूँ, फिर आपको इसकी वॉरन्टी की जानकारी दूंगा, तो डिमेन्शन मे पहले जानते है इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स को जो आपको mm मे 175 है, जिसका कर्ब वैट दिया जाने वाला है 112 kg। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमस; 1950 mm, 705 mm, 1080 mm। इसका सीट हाइट 790 mm और व्हीलबेस 1236 mm है। वॉरन्टी मे आप बाइक को 60000 km चला सकते है ओर वो भी 5 साल की राइडिंग रेंज मे।      

TVS स्पोर्ट 110 प्राइस रेंज और कलर 

इस बाइक को अट्रैक्टिव और शाइनिंग लुक देने के लिए इसमे 7 कलर पैटर्न दिए गए है जिसमे ब्लैक रेड, व्हाइट पर्पल, ब्लैक ब्लू, मेटालिक ब्लू, ऑल ब्लैक, ऑल ग्रे, ऑल रेड जो इस बाइक के लुक मे चार चाँद लगाते  है अब बात करते है इसकी प्राइस रेंज की तो इसकी प्राइस रेंज ₹ 64,375 एक्स शो रूम के अकॉर्डिंग रहने वाली है। 

Leave a Comment