हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आ चुके है एक और मजेदार बाइक (Yamaha XSR155) जिससे आप पहाड़ों की वादियों मे सुकून भरी आनंद वाली ओर आरामदायक राइड क लुत्फ उठा सकते है ओर अगर आप एक माउंटेन राइडिंग लवर है तो इसका इंजन भी इतना दमदार ओर बेमिसाल है जो आपको शानदार राइडिंग का पूरा मज़ा देगा जिससे आप मोज मस्ती करते हुए आराम से सैफ्टी के साथ पहाड़ पर चढ़ जाएंगे इसमे आपको कम्फ्टबल राइडिंग से जुड़ी हुई कोई प्रॉब्लेम नहीं होगी ओर इसमे आपको इतने यूनीक फीचर्स मिलते है जिससे आप इस बाइक को खुदसे दूर नहीं रख पाओगे ओर ये बाइक भी आपको राइडिंग मे बिल्कुल हमसफ़र वाला साथ देने मे कोई कसर बाकी नहीं रखेगी तो। आगे जानेंगे इस बाइक के सुपर कूल डिजाइन, कलर, दमदार इंजन, और माइलिज को विस्तार से, फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दूँ ये बाइक मार्केट में लॉन्च नहीं हुई हैं इसकी मार्च 2025 तक लॉन्च होने की संभावना हैं।
Yamaha XSR155 इंजन और फ्यूल
तो सबसे पहले बात करे इसके बेमिसाल इंजन की तो इसमे आपको 155 cc के साथ सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, एसओएचसी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है ओर इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 10 लीटर की है ताकि आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने से निजात मिल सके ओर इसकी इंजन ऑइल कपैसिटी 1.05 लीटर है।
Yamaha XSR155 पावर और परफॉरमेंस
इसकी पावर की बात की जाए तो ये 19.3 PS @ 10000 आरपीएम की पावर जनरेट करके इसको एक बेहतरीन इंजन बनाता है ओर इसके साथ आपको इस बाइक मे आपको 14.7 Nm का टॉर्क का उम्दा सपोर्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है ओर ये तो बात रही इसके इंजन की अब चलिए जानते है इसकी माइलिज को तो इसमे आपको 48.58 kmpl की माइलिज देखने को मिलती है जो आपके इंजन के हिसाब से बेस्ट माइलिज साबित हो सकती है।
Yamaha XSR155 ब्रेकिंग और सैफ्टी
इस बाइक मे आपको फ्रन्ट मे 267 मिमी ओर बैक मे 220 मिमी का हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिल जाता है जो आपकी ब्रेकिंग सिस्टम को भी दमदार बनाता है ओर इसके अलावा इसमे फ्रन्ट सस्पेन्शन टाइप मे टेलिस्कापिक फोर्क ओर बैक सस्पेन्शन टाइप मे स्विंगर्म लिंक सस्पेन्शन मिलता है इसमे फ्रन्ट ट्रैवल व्हील 130 मिमी ओर बैक ट्रैवल व्हील 108 मिमी का मिलता है ओर इसमे ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते है।
Yamaha XSR155 के फ़िचर
इस बाइक मे आपको डायमंड टाइप फ्रेम देखने को मिलती है इसके अलावा इसमे आपको सिंगल चैनल abs, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ओर इसकी बॉडी टाइप मे स्पोर्ट्स नैकड टाइप के शानदार ओर स्टाइलिश लुक देखने को मिल सकता है।
Yamaha XSR155 डिमेन्शन
इसके सीट हाइट की बात करे तो 108 kg है ओर इसकी सीट हाइट 808 mm है ओवरऑल हाइट 1080 mm है। इसकी ओवरऑल विड्थ 804 mm, ओवरऑल लेंथ 2007 mm और ओर इसका व्हीलबेस भी 1275 mm है।
Yamaha XSR155 कलर और प्राइस
ये तो हमने बात की हमने इसके इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम, ओर फीचर्स की चलिए अब आपको बताते है इसके डिफरेंट कलर के बारे जो इस बाइक को ओर भी अट्रैक्टिव लूक प्रदान करते है इसमे टोटल डिफरेंट 4 कलर दिए गए है जिसमे aap व्हाइट/रेड स्पोर्ट हेरिटेज, प्रीमियम ग्रे, ब्लैक एलिगेंस, मैट मिलिट्री ग्रीन जैसे स्टाइलिश कलर आपको देखने मे मिल जाते है ताकि आप इसको अपने मनचाहे कलर मे घर लेके आ सकते है और इसकी प्राइस रेंज की बात की जाए तो ये शानदार बाइक आपको 1.40 लाख की एक्स शोरूम प्राइस में मिल सकती है।