बाइक ऐसी की देखते ही पहना देंगे हार, राइडिंग के लिए तैयार Zontes की 350R

आ गई आ गई आ गई जी हाँ दोस्तों आ गई एक और बेस्ट बाइक जो आपके दिल पे छा जाएगी मन को भा जाएगी तो दोस्तों ऐसी ही मे एक और सुपर बाइक लेके आप लोगों के बीच आ चुका हूँ जो है एक मॉनस्टर लुक बाइक जो की सिर्फ आप जैसे बाइक लवर के लिए ही बनी है ओर ये बाइक ओर कोई नहीं फेमस कंपनी Zontes की 350R स्ट्रीट फाइटर मोटरबाइक है जो की अपने मॉनस्टर लुक की वजह से भारी चर्चा का विषय बनी हुई है ओर ये बाइक आपको भी पहली नजर मे पसंद आने वाली बाइक हो सकती है क्युकी इसका लुक ओर दमदार इंजन इसको बनाते है एक सुपर बाइक तो चलिए पता करते है इसकी जबरदस्त परफॉरमेंस को । 

Zontes 350R पावर परफॉरमेंस और स्पीड  

हम बताएंगे आपको इसके माइलिज परफॉरमेंस ओर फ्यूल सिस्टम के बारे मे तो चलिए जानते है पहले इसकी माइलिज को तो इसमे आपको 40 kmpl की माइलिज देखने को मिलती है जो इसके इंजन के हिसाब से बढ़िया माइलिज दी जा रही है जिसकी पावर भी बहुत कमाल की है इसकी मैक्समम पावर 38.2 bhp @ 9500 rpm की है ओर इसके साथ आपको इसमे 32.8 Nm @ 7500 rpm का टॉर्क मिल जाता है जो इसको एक कम्प्लीट सुपर इंजन बनाता है जिससे ये बाइक वास्तव मे एक स्ट्रीट फाइटर हो सकती है अब बताना चाहूँगा मे आपको इसकी टॉप स्पीड के बारे मे जो आपको हवाओ के साथ रेस लगवा सकती है तो इसकी टॉप स्पीड रहने वाली है 150 kmph जी हाँ और इसके साथ आपको इको ओर स्पोर्ट्स राइडिंग मोड भी देखने को मिलते है ओर इसी के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन भी देखने को मिलेगा।  

Zontes 350R इंजन ओर फ्यूल टैंक

दोस्तों मे अब आपको इसके दमदार इंजन के बारे मे बताने जा रहा हु जिससे आप जान जाओगे की क्यू है ये एक स्ट्रीट फाइटर बाइक। तो इसमे आपको 348 cc का बूस्टर इंजन देखने को मिलता है तो अब बात करते है इसके फ्यूल परफॉरमेंस की तो इसकी फ्यूल टेंक कपैसिटी 15 लीटर की है जो की एक बड़ी कपैसिटी मानी जाएगी बाकी बाइक्स के मुकाबले मे ओर इसमे रिजर्व फ्यूल की कपैसिटी की बात करे तो 3 लीटर दी गई है जो जरूरत पड़ने पर आपके काम आ जाएगी।

Zontes 350R ब्रेकिंग सिस्टम ओर सैफ्टी 

आगे बात करेंगे बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम ओर सैफ्टी की तो हमे इसके डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट सस्पेंशन मे टेलीस्कोपिक, 43 मिमी डीआइए सस्पेंशन दिया गया है और पीछे का सस्पेंशन मोनोशॉक दिया गया है ओर फ्रन्ट ओर रियर ब्रेक डिस्क टाइप मिलेंगे। 

Zontes 350R वॉरन्टी और डिमेंसन 

इस बाइक मे आपके लिए वॉरन्टी में कुछ खास देखने को मिलेगा लेकिन  इससे पहले जान लेते है इसके ब्रेकिंग फीचर्स को जो करेंगे हमारी सुरक्षा। इसमे हमे ओवरऑल चौड़ाई 795 mm दी जाने वाली है ओर इसकी लेंथ 2010 mm है जिसके साथ इसका व्हीलबेस 1380 mm का दिया जाने वाला है। इसकी ऊंचाई 1120 mm हैं जिसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स 152 mm दी जाएगी। अब जान लेते है जॉन्टस आपको अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरन्टी प्रवाइड करेगी 2 साल की टाइम रेंज मे।

Zontes 350R कलर और प्राइस रेंज 

Zontes 350R बाइक मे हमको 3 तरह के डिफरेंट कलर मिल जाते है जिसमे ब्लैक, ब्लू ओर व्हाइट शामिल है ओर इसकी प्राइस रेंज ₹ 2,79,000 ऐव्रिज एक्स शो रूम रखी गई है  इसकी वॉरन्टी की बात करे तो आपके लिए कंपनी 2 साल कीई स्टैन्डर्ड वॉरन्टी देने जा रही है तो आप सोच रहे होंगे वॉरन्टी तो थोड़ी कम है तो आपकी जानकारी के लिए बात दूं इसके साथ कंपनी आपको किलोमीटर मे अनलिमिटेड वॉरन्टी देगी। 

 

Leave a Comment