हो जाइए तैयार क्युकी आपके घर की पार्किंग अब नहीं रहेगी सूनी क्युकी आपके परिवार मे एक और सदस्य जुडने वाला है जी हां। आज हम आ गए है एक नई बाइक लेके जो आपकी बाइक की पार्किंग के सुनेपन को तो दूर कर ही देगी साथ ही आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगी क्योंकि देश की बेस्ट बाइक सेलिंग कंपनी बजाज आपके लिय लेके आ चुकी है एक बेस्ट बाइक जो स्मूद राइड के साथ देने वाली है भरपूर कम्फर्ट। जिसपे सफर करके आप आनंदमय हो जाएंगे। और आपको मिलेगी बहुत ही कम कीमत पर। इसकी माइलिज परफॉरमेंस और बाकी फीचर्स भी रहने वाले है एक दम अफलातून। ओर ये बाइक कोई ओर नहीं Bajaj Platina 110 बाइक है।
Bajaj Platina 110 पावर और परफॉरमेंस
Bajaj Platina 110 बाइक मे आपको 8.48 bhp @ 7000 rpm की अफलातून पावर मिलेंगी इसके साथ आपको मैक्सिमम टॉर्क 9.81 Nm @ 5000 rpm बजाज प्रवाइड करेगी आपको इस बाइक में। अब बात करते है इसकी सुपर माइलिज की 70 kmpl की जो आपको 2 लीटर पेट्रोल मे अपने शहर से बाहर जाने के लिए काफी रहने वाली है। इसके अलावा इसमे आपको 770 km की लॉंग राइडिंग रेंज प्रवाइड की जाती है। जिसकी टॉप स्पीड 90 kmph दी गई है जो आपकी सैफ्टी के लिए बेस्ट स्पीड है
Bajaj Platina 110 इंजन और फ्यूल
इस बाइक मे पावर जनरेट करने के लिए 115.45 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है इसके अलावा इसमे आपको इंजन के लिए एयर कूलिंग सिस्टम दिया जाने वाला है। अब देखते है इसकी पेट्रोल टंकी की कपैसिटी कितनी है? तो इसकी कपैसिटी 11 लीटर और आपको रिजर्व फ्यूल के लिए 2 लीटर की कपैसिटी दी गई है। इसमे स्ट्रोक 58.8 mm और बॉर 50 mm का है। इसका कम्प्रेशन रेटीओ 9.5:1 हैं।
Bajaj Platina 110 ब्रेकिंग सिस्टम और सैफ्टी
अब उन फीचर्स की बात करेंगे जो आपकी सुरक्षा के लिए अत्यधिक जरूरी रहने वाले है तो सबसे पहले इसमे हम ब्रेकिंग सिस्टम को जान लेते है जो की रहने वाला है CBS का। जो की स्पेसिफिकैशन को मल्टी सपोर्ट देने वाला है। इसके हाइड्रोलिक, टेलीस्कोपिक टाइप, 135 मिमी ट्रैवल का सिस्टम आगे के सस्पेन्शन मे मिलने वाला है। इसके अलावा पीछे के सस्पेन्शन मे नाइट्रॉक्स कैनिस्टर के साथ एसओएस 110 मिमी का रियर व्हील स्ट्रोक सिस्टम मिलने वाला है। इसके दोनों ब्रेक आपको ड्रम टाइप मिलने वाले हैं जो की आपकी सुरक्षा करेंगे इसके अलावा ब्रेक साइज़ की जानकारी दे दु आपको आगे का ब्रेक 130 mm वही पीछे का 110 mm का मिलने वाला है।
Bajaj Platina 110 वॉरन्टी और डिमेन्शन
इसकी सैफ्टी के लिए इसकी डिमेन्शन भी अच्छी होनी जरूरी है तो चलिए जानते है इसकी डिमेन्शन को। इसके बाद बात होगी इसकी वॉरन्टी की भी। इसमें आपको 200 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स दी जाएगी जिसके साथ व्हीलबेस रहेगा 1255 mm का। इसकी कुल लंबाई 2006 mm की है। 1100 mm की ऊंचाई भी इसके साथ है। इसका कर्ब वैट 119 kg दिया जाएगा जो की गाड़ी को आसानी से कंट्रोल करने के लिए बढ़िया है। अब बात करते है इसके चौड़ाई की तो 741 mm रहने वाली है जसीके साथ इसकी सीट हाइट 807mm है। अब जान लेते है बजाज आपको कितनी वॉरन्टी देगा इस बाइक पे, ताकि कोई खराबी आने पर आप उसको ठीक करवा सके। इसमे आपको 75000 किलोमीटर की लंबी वॉरन्टी दी जाने वाली है और इसके अतिरिक्त 5 साल की समय सीमा के अंदर आपको वॉरन्टी मिलेगी।
Bajaj Platina 110 फीचर्स
चलिए जल्दी से फीचर्स जान लेते है तो इसमे आपको 12v की बैटरी दी जाने वाली है इसके अलावा पिल्यन सीट, पिल्यन फुट्रेस्ट, DRLs, इसमे आपको स्पीडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल एनालॉग और ट्रिपमीटर और ओडोमीटर डिजिटल दिया जाएगा
Bajaj Platina 110 कलर और प्राइस रेंज
सैटिन बीच ब्लू (डिस्क), चारकोल ब्लैक (डिस्क), ज्वालामुखी मैट लाल (डिस्क), आबनूस काला लाल (ड्रम), कॉकटेल वाइन रेड – ऑरेंज (ड्रम), आबनूस काला नीला (ड्रम), आबनूस काला (एबीएस), कॉकटेल वाइन रेड (ABS), सैफायर ब्लू (एबीएस)जैसे किस्म के कलर मे आपको ये बाइक मिल जाएगी। Bajaj Platina 110 बाइक एक्स शो रूम मे Rs. 71,354 – 80,774* की प्राइस रेंज मे मिल जाएगी।