मैं जिस बाइक के बारे मैं बताने जा रहा हु वो हर इंसान लाइफ मे एक न एक बार राइड करने या खरीदने के सपने जरूर देखता है। क्योंकि ये बाइक है, दुनिया के हर बाइक लवर की फर्स्ट चॉइस बाइक। क्युकी इसके फीचर्स का मुकाबला सभी दूसरी स्पोर्ट्स बाइक करने का प्रयास करती है। इसका इंजन तो इतना पावरफूल है की आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे सुनके, इसके अलावा इसकी पावर तो इतनी है आँखों को यकीन नहीं होगा इतना ही नहीं इस बाइक की स्पीड इतनी है की, अगर ये कैमरा के पास से निकाल जाए तो कैमरा भी नहीं पकड़ पाता। जी हाँ मैं बात कर रहा हु कावासकी की Kawasaki Ninja H2 बाइक।
Kawasaki Ninja H2 सुपर पावर और परफॉरमेंस
सबसे पहले इसकी बाइक की सुपर पावर की बात करू तो 305.75 bhp @ 14000 rpm की है जो पावर दुनिया की टॉप बाइक मे देखने को मिलती है इतना ही नहीं इसका टॉर्क भी इतना पावरफूल है जो 2 बाइक को मिलाके भी नहीं बनता, इसका टॉर्क है 165 Nm @ 12500 rpm। इस इंजन मे इसकी माइलिज भी किसी कार से काम नहीं है इसकी माइलिज 15 से 20 kmpl के बीच रहती है
Kawasaki Ninja H2 इंजन, फ्यूल और स्पीड
इस बाइक मे आपको लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर सुपरचार्जर के साथ 998 cc का महाशक्तिशाली इंजन दिया जा रहा है जिसकी शक्ति हर राइडर को इसे खरीदने के लिए वश मे कर लेती है इसके साथ इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो 400 kmph। जो पल भर मे पलक झपकते ही गायब होने की काबिलियत रखती है। इसके अलावा इसमे कुछ खास राइडिंग मोड दिए गए है, जैसे रोड, स्पोर्ट एण्ड रैन। इसमें 17 लीटर की बहूत बड़ी फ्यूल कपैसिटी देखने को मिलती है। जिसे आप एक बार फूल करवाके इस बाइक की राइड को बहुत देर तक इन्जॉय कर सकते है। और इसमे आपको दी जा रही है 2.6 लीटर की रिजर्व कपैसिटी फ्यूल के लिए।
Kawasaki Ninja H2 सैफ्टी फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम
इसमे आपको लोकप्रिय ब्रेकिंग सिस्टम डुअल चैनल एबीएस दिया जाएगा जिसके सस्पेन्शन पे बात करे तो डबल डिस्क इसके फ्रन्ट ब्रेक मे अटैच्ट है ओर रियर ब्रेक मैं सिंगल डिस्क रहने वाली है इसके रियर सस्पेन्शन नया यूनी-ट्रैक, ओहलिन्स TTX36 गैस-चार्ज्ड शॉक पिगीबैक रेज़र्व्वार के साथ सुपर रियर सस्पेन्शन दिया जाएगा ओर फ्रन्ट सस्पेन्शन मे Ø 43 मिमी इनवर्टेड फोर्क विद रेबोउन्ड एण्ड कम्प्रेशन डम्पिंग जैसा गजब का सैफ्टी सस्पेन्शन मिलेगा इसका आगे का ब्रेक साइज़ 330 mm और पीछे का रियर ब्रेक साइज़ 250 mm का दिया जाएगा। इसके फ्रन्ट कैलीपर 4 पिस्टन और 2 पिस्टन रियर केलिपर मे आपके सस्पेन्शन सिस्टम को मजबूती देगा।
Kawasaki Ninja H2 वॉरन्टी एण्ड डिमेन्शन
इस बाइक मे आपको 216 kg का कर्ब वैट देखने को मिलता है जिससे आपको लगता होगा इसको बैलन्स करना कठिन होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है इसको आप बहुत आसानी से कंट्रोल कर सकते है इसकी 830 mm सीट की ऊंचाई है। 130 mm इसकी ग्राउन्ड क्लीरन्स मिलने वाली है। 2070 mm इसकी कुल लंबाई रहने वाली है। ट्रेलिस, स्विंगआर्म माउंटिंग प्लेट के साथ उच्च-तन्य स्टील चैसिस टाइप होगा इसका विड्थ 850 mm का है और इसकी कुल 1160 mm ऊंचाई है। इसमे 1450 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमे आपको कावासकी कंपनी 2 साल और 30000 km की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी भी देने वाली है
Kawasaki Ninja H2 फीचर्स
इसमे आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल, इसमें आपको कॉल और मैसेज अलर्ट फीचर देखने को मिलेगा, स्टैन्ड अलार्म भी दिया गया है, इसमे मोबाईल कनेक्टिविटी, कील स्विच, सटेप्ड स्विच, क्विक शिफ्टर और 12V 8.6Ah (10HR) की बैटरी दी जाएगी स्पीडोमीटर, एवं ओडोमीटर, 2 ट्रिपमीटर देखने के लिए मिलेंगे वो भी डिजिटल रूप मे।
Kawasaki Ninja H2 कलर और फीचर
ये बाइक आपको मिरर कोटेड मैट स्पार्क ब्लैक कलर मे दी जाएगी इसके अलावा इसकी प्राइस रेंज ₹ 79,90,000 में औसत एक्स-शोरूम प्राइस मे उपलब्ध है आपकी ड्रीम बाइक बनने के लिए।