एक बार फिरसे आपके लिए लेके आ गए हैं एक और स्पीड की रानी, अब आप सोच रहे होंगे की कोई सस्ती और मामूली बाइक होंगी तो आप गलत है आपके लिए लेके आ गए है उस बाइक को जिसकी आवाज किसी शेर की दहाड़ से कम नहीं है। अब आपको अंदाजा तो लग गया होगा की कौन-सी बाइक हो सकती है। जी हाँ। मे लेके आ गया हूँ KTM की 125 Duke स्पोर्ट्स बाइक जो आपके लिए दहाड़ जैसी आवाज के साथ दमदार इंजन लेके आ चुकी हैं और बहुत कुछ दमदार फीचर्स भी है
KTM 125 Duke पावर और परफॉरमेंस
इस 125 Duke बाइक मैं आपको अप्रतिम पावर देखने को मिलेगी जो 14.3 bhp @ 9250 rpm के साथ आती है। जिसमे आपको ज्यादा सपोर्ट के लिए 12 Nm @ 8000 rpm के लिए मैक्समम टॉर्क दिया गया है इसके साथ 40 कंपलकी बढ़िया माइलिज भी आपको राइडिंग के लिए दी जा रही है और इसके साथ आपको 536 km की राइडिंग रेंज भी दी जा रही है। इसकी साथ आपको इसमें 112 kmph की फास्ट स्पीड दी गई है। जो आपको आपके स्थान पे जल्दी पहुँचने मैं हेल्प करती है
KTM 125 Duke इंजन और फ्यूल
इसका इंजन एक सुपर इंजन है जो सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी, एफआई इंजन का 124.7 cc का अपनी शक्ति को दर्शाने वाला इंजन मिल जाता है जो आपको बढ़िया फ्यूल कपैसिटी भी देगा। जो फ्यूल इन्जेक्शन के साथ आपको 13.4 लीटर का देखने को मिलेगा इसके साथ आपको 2.7 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी जरूरत के वक्त आपको काम आने वाली है
KTM 125 Duke सैफ्टी एण्ड ब्रेकिंग
WP USD फोर्क्स, 43 मिमी व्यास का फ्रन्ट सस्पेन्शन दिया जाएगा आपको। जिसका फ्रन्ट केलिपर में आपको 4 पिस्टन दिए जाएंगे। 300 mm का इसमें फ्रन्ट ब्रेक साइज़ प्रवाइड किया जा रहा हैं। WP मोनोशॉक, 10 स्टेप एडजस्टेबल का रियर सस्पेन्शन दिया जाएगा। जिसके रियर कैलपर मे भी 1 पिस्टन प्रदान किया जाएगा। 230 mm का ब्रेक साइज़ दिया गया है दोनों ब्रेक डिस्क टाइप और अलॉय व्हील मिलेंगे।
KTM 125 Duke डिमेन्शन और वॉरन्टी
अगर आप वॉरन्टी क्लैम करना चाहते है तो 2 साल की टाइम लिमिट दी गई है जिसके साथ आप 30000 km राइड के अंदर भी वॉरन्टी क्लैम कर सकते है। इसमे आपको 155 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स दी जाएगी इसके साथ कर्ब वैट 159 kg है। इसकी कुल चौड़ाई 789 mm इसकी सीट हाइट 822 mm और ओवरऑल हाइट 1083 mm और 1366 mm व्हीलबेस भी दिया गया है इसकी कुल लंबाई 1993 mm है।
KTM 125 Duke फीचर्स
इस बाइक मे आपको lcd डिस्प्ले दी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्टार्ट दी जाएगी। टर्न सिग्नल और ब्रेक टेल लाइट led मे मिलेगी। इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल मिलेगा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर मिलेगा और 2 ट्रिपमीटर डिजिटल मिलेंगे
KTM 125 Duke कलर और प्राइस रेंज
इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज (2023) कलर दिया जाएगा और एक और सिरेमिक व्हाइट (2023) कलर दिया जाएगा और इस बाइक की प्राइस रेंज ₹ 1,79,092 औसत एक्स शो रूम के अनुसार रखी गयी है।